भारत के इस राज्य में धधक रही जमीन, निकल रही आग की लपटें, आखिर ऐसा क्यों हो रहा है?

इम्फाल 

पूर्वोत्तर भारत के राज्‍य मणिपुर में पहाड़ी के नीचे जमीन धधक रही है। उसमें से आग की लपटें निकल रही है। भू वैज्ञानिक इस आग के रहस्य को सुलझाने में लगे हैं। आग को देखने के लिए चट्टानों पर स्‍थानीय लोगों का जमावड़ा लगा है। जिला प्रशासन ने इस आग की पुष्टि की है और इसकी वजह जानने की कोशिश की जा रही है।

जहां यह आग निकल रही है वह मणिपुर के कांगपोकपी पहाड़ी क्षेत्र का इलाका है। आग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में दिख रहा है कि, कहीं-कहीं तो राख बन गई है। वहीं, कई जगह की आग की लपटें निकल रही हैं। देखने मौके पर हमेशा लोगों का जमघट बना रहता है।

जमीन के धधकने और उसमें से आग की लपटें निकलने की सूचना पर कांगपोकपी जिला प्रशासन  के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। उनका कहना है कि, वे उस जगह को देखकर आए हैं, जहां जमीन के नीचे से आग की लपटें निकलने की घटनाएं सामने आ रही हैं।

एसडीओ कांगचुप गेलजांग-टी ओपेंड्रो सिंह कहते हैं, “यह चौंकाने वाला है। जमीन में आग लगी है।’ उन्‍होंने कहा कि, हम जो देख रहे हैं, वो संभवतः बायोमास प्रज्वलन है, जो कांगचुप मखोम गांव के आस-पास विभिन्न स्थानों पर उत्सर्जित होता है। यह सामने आया है कि, जहां केले के खेती होती है वहां कुछ क्षेत्र इस तरह के बायोमास प्रज्वलन से प्रभावित होता है।

होती थी केले की खेती
कांगपोकपी जिला प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि, उन्‍होंने उस स्थान का निरीक्षण करने के लिए कांगचुप मखोम का दौरा किया, जहां जमीन के नीचे से आग की लपटें निकलने की घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्‍होंने कहा कि, उक्‍त स्‍थान पर भी केले की खेती होती थी। उन्‍होंने कहा कि, अब मैं इस बारे में उच्च अधिकारी को रिपोर्ट भेजूंगा और फिर आवश्यक कार्रवाई होगी।’

जामिया का प्रोफेसर खालिद मोईन एक लाख की घूस लेते हुए अरेस्ट, 30 लाख कैश और 1.19 करोड़ के बैंक दस्तावेज बरामद

बैंक में क्लर्क ने ही डाली थी डकैती, खेत में गड्ढा खोदकर छुपा दिया था तीन किलो सोना और चार करोड़ कैश, कहानी जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान

वो सच जिसे खास नरेटिव स्थापित करने वाले बॉलीवुड ने सामने नहीं आने दिया ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने कर दिया उजागर

रेलवे का नया आदेश: अब इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा ओवर टाइम भत्ता, इंक्रीमेंट भी बंद, पदोन्नति भी नहीं मिलेगी

PNB ब्रांच मैनेजर सहित सात को कारावास, 1.34 करोड़ का किया था गबन

PNB में 2,060 करोड़ रुपए का एक और फ्रॉड सामने आया, उठाया ये कदम

अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या का कविता सुनाते हुए वीडियो आया सामने, फैंस बोले; दादा जैसी दमदार है आवाज