कार-इनोवा की भीषण भिड़ंत में राजस्थान बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष सहित चार की मौत

बीकानेर 

बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-11 पर बिग्गा पेट्रोल पंप के पास रविवार अपराह्न करीब चार बजे कार-इनोवा की भीषण भिड़ंत  में जयपुर निवासी राजस्थान बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष संजय शर्मा सहित चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में उनकी पत्नी गंभीर घायल हो गई।

जज से माफी मांगिए तो बैंक की डिप्टी मैनेजर बोली ‘सॉरी माई फुट’, इसके बाद फिर हुआ ये

पुलिस ने बताया कि हादसे में इनोवा गाड़ी के ड्राइवर झुंझुनूं निवासी विनोद पुत्र जीवाराम की मौके पर मौत हो गई। सुलोचना सीकर में कोचिंग क्लास चलाती थी। उनके पति महिपाल सिंह शिक्षा विभाग में सीनियर टीचर हैं। वहीं, इसी में सवार जयपुर निवासी सुलोचना पत्नी महिपाल सिंह की भी मौत हो गई है। जबकि दूसरी कार में सवार जयपुर के गोपालपुरा बाइपास निवासी राजस्थान बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष संजय पुत्र ओमप्रकाश शर्मा की पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में उनकी पत्नी शालिनी गंभीर घायल हो गई। वहीं संजय शर्मा की गाड़ी के ड्राइवर की भी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार संजय शर्मा पत्नी शालिनी के साथ बीकानेर में साली के यहां किसी नामकरण समारोह में हिस्सा लेने आए हुए थे। हादसे की जानकारी मिलने पर बीकानेर के कई वरिष्ठ वकील भी पीबीएम अस्पताल पहुंच गए। घटना के बाद हाईवे पर एकबारगी जाम लग गया, जिसको मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को साइड में करवाकर खुलवाया

जज से माफी मांगिए तो बैंक की डिप्टी मैनेजर बोली ‘सॉरी माई फुट’, इसके बाद फिर हुआ ये

110 CBEO, DEO, प्रिन्सिपल के पदस्थापन और तबादले, शिक्षा विभाग ने जारी की दो लिस्ट

साहब छुट्टी दे दीजिए, पत्नी रूठकर मायके चली गई है; उसे मनाने जाना है

7th pay Commission: आठवां वेतन आयोग को लेकर आया अपडेट, केंद्र सरकार ने कही ये बड़ी बात | DA /DR को लेकर रखा ये फैक्ट

11 करोड़ का मिड डे मील डकार गया प्राइमरी टीचर, आधा दर्जन बैंक और सात विभाग घोटाले में शामिल

सऊदी अरब में मिला प्राचीन मंदिर, 8000 साल पुरानी सभ्यता की हुई खोज