जज से माफी मांगिए तो बैंक की डिप्टी मैनेजर बोली ‘सॉरी माई फुट’, इसके बाद फिर हुआ ये

जलपाईगुड़ी 

एक सरकारी बैंक की डिप्टी मैनेजर को जज से बदसलूकी करना भारी पड़ गया। किसी मामले में गवाही देने के लिए यह डिप्टी मैनेजर कोर्ट में पेश हुई तो जज के सामने उसका आचरण सही नहीं था। इस पर जज ने उससे सही बोलने को कहा तो इसी दौरान उसकी बहस हो गई और फिर जज से बदसलूकी करने लगी। इसके बाद जज ने डिप्टी मैनेजर को हिरासत में लेने के निर्देश दिए।

110 CBEO, DEO, प्रिन्सिपल के पदस्थापन और तबादले, शिक्षा विभाग ने जारी की दो लिस्ट

मामला पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी की अदालत का है। आरोपी डिप्टी मैनेजर का नाम बैशाखी बनर्जी है। और वह स्टेट बैंक के धूपगुड़ी शाखा में नियुक्त है। दरअसल धूपगुड़ी स्टेट बैंक शाखा के एक मामले की सुनवाई जलपाईगुड़ी जिला न्यायालय सिविल जज सीनियर डिवीजन अनामित्रा भट्टाचार्य की पीठ में हुई। गवाही के दौरान जज के कक्ष में प्रवेश करने के बाद से बैंक की डिप्टी मैनेजर बैशाखी बनर्जी का आचरण सही नहीं था। इस पर जज ने बैशाखी बनर्जी को ठीक से बोलने को कहा। इसी दौरान उसकी जज से बहस हो गई। इसके बाद बैसाखी बनर्जी ने जज के साथ बदसलूकी की।

जज से बदसलूकी करना बैशाखी बनर्जी के वकील को भी सही नहीं लगा तो उन्होंने तुरंत बैसाखी से जज को सॉरी बोलने को कहा। लेकिन इसके विपरीत जज के सामने बैंक की डिप्टी मैनेजर बैशाखी बनर्जी ने ‘सॉरी माई फुट’ बोलकर चिल्लाया। इसके बाद वकील भी भड़क गए। इस पर जज अनामित्रा भट्टाचार्य ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों को वैशाखी बनर्जी को हिरासत में लेने का आदेश दिया। पुलिस कर्मियों ने बैसाखी को हिरासत में लेकर कोर्ट की महिला सेल में रखा। इसके बाद जलपाईगुड़ी महिला थाने के अधिकारी आए और आरोपी डिप्टी बैंक मैनेजर वैशाखी बनर्जी को महिला थाने ले गए।

इधर वकील देबाशीष कर्माकर ने कहा कि जज के साथ बदसलूकी मामले में बैंक मैनेजर को कोर्ट की हिरासत में भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने पर जलपाईगुड़ी स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के अधिकारी  कोर्ट आए और जज से बात की और माफी मांगी।

बैसाखी की वकील शाश्वती कर ने कहा कि मैंने उनसे बार-बार जज के सामने माफी मांगने को कहा, लेकिन उन्होंने मेरी एक नहीं सुनी और जज से बहस करने लगी। जिसके बाद जज ने उन्हें पुलिस हिरासत में लेने का आदेश दिया। बैशाखी बनर्जी को जज और वकीलों से माफी मांगने की शर्त पर महिला थाने से रिहा किया गया।

110 CBEO, DEO, प्रिन्सिपल के पदस्थापन और तबादले, शिक्षा विभाग ने जारी की दो लिस्ट

साहब छुट्टी दे दीजिए, पत्नी रूठकर मायके चली गई है; उसे मनाने जाना है

7th pay Commission: आठवां वेतन आयोग को लेकर आया अपडेट, केंद्र सरकार ने कही ये बड़ी बात | DA /DR को लेकर रखा ये फैक्ट

11 करोड़ का मिड डे मील डकार गया प्राइमरी टीचर, आधा दर्जन बैंक और सात विभाग घोटाले में शामिल

सऊदी अरब में मिला प्राचीन मंदिर, 8000 साल पुरानी सभ्यता की हुई खोज