राजस्थान में मानसून मेहरबान, तेज बारिश का अलर्ट, वज्रपात की आशंका

जयपुर 

राजस्थान में मानसून फिलहाल मेहरबान हो रहा है। इसी मेहरबानी के बीच मौसम विभाग ने भी अगले 48 घंटों में प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और कुछ जगहों पर वज्रपात की आशंका भी व्यक्त की है।

मौसम विभाग के अनुसार  आज उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और आसपास के लगने वाले उड़ीसा तट के ऊपर एक वेल मार्क्स लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। जो  अगले 48 घंटों में और तेज होकर धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा। इस सिस्टम के असर से अगले 4-5 दिन पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश, जबकि दक्षिणी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों और आसपास भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में कुछ जगहों पर हल्की से मीडियम दर्जे की बारिश होगी।

मौसम विभाग ने करौली, सवाईमाधोपुर, जयपुर में कहीं-कहीं बिजली गिरने की आशंका और कहा है कि  अगले 48 घंटे जोधपुर के आसपास के जिलों में भारी बारिश होगी। दक्षिणी राजस्थान के कोटा और उदयपुर के आसपास भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। जयपुर, भरतपुर और आसपास के जिलों सहित पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्के से मीडियम दर्जे की बारिश होगी।

जयपुर के मालवीय नगर इलाके में नंदपुरी में पुलिया के नीचे डूबी कार

इन जिलों के लिए अलर्ट 
जयपुर, अजमेर, दौसा, अलवर, भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, धौलपुर, बूंदी, कोटा, बारां, टोंक, चूरू, सीकर, नागौर, बीकानेर, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिले और आसपास के क्षेत्र। इन जिलों में बादल गरजेंगे, आकाशीय बिजली चमकेगी और बारिश होगी।

जयपुर हुआ तर 
रविवार को जयपुर के परकोटे ( ओल्ड सिटी) , टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, झालाना डूंगरी, जवाहर नगर, आदर्श नगर, दुर्गापुरा,सीतापुरा, वीकेआई, सिरसी रोड, सीकर रोड, मानसरोवर, भांकरोटा, दिल्ली रोड, चंदवाजी, शाहपुरा, कोटपूतली, शिवदासपुरा, चाकसू इलाकों में आधे से सवा घंटे तक बारिश हुई।

कार-इनोवा की भीषण भिड़ंत में राजस्थान बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष सहित चार की मौत

जज से माफी मांगिए तो बैंक की डिप्टी मैनेजर बोली ‘सॉरी माई फुट’, इसके बाद फिर हुआ ये

110 CBEO, DEO, प्रिन्सिपल के पदस्थापन और तबादले, शिक्षा विभाग ने जारी की दो लिस्ट

साहब छुट्टी दे दीजिए, पत्नी रूठकर मायके चली गई है; उसे मनाने जाना है

7th pay Commission: आठवां वेतन आयोग को लेकर आया अपडेट, केंद्र सरकार ने कही ये बड़ी बात | DA /DR को लेकर रखा ये फैक्ट

11 करोड़ का मिड डे मील डकार गया प्राइमरी टीचर, आधा दर्जन बैंक और सात विभाग घोटाले में शामिल

सऊदी अरब में मिला प्राचीन मंदिर, 8000 साल पुरानी सभ्यता की हुई खोज