OMG
कल्पना कीजिए, एक दिन में 600 किलोमीटर का सफर करना—और वो भी हर रोज़! यह कहानी है मलेशिया (Malaysia) की एक साहसी और समर्पित भारतीय मूल की मां, रेचेल कौर (Rachel Kaur) की। जो अपने करियर और बच्चों की देखभाल में शानदार संतुलन बनाकर हर दिन के सफर को एक नई दिशा दे रही हैं।
रेचेल कौर, जो एयरएशिया में फाइनेंस ऑपरेशंस डिपार्टमेंट में असिस्टेंट मैनेजर हैं, मलेशिया के पेनांग (Penang) शहर में रहती हैं। लेकिन उन्हें रोज़ अपने ऑफिस कुआलालमपुर (Kuala Lumpur) जाना पड़ता है, और यही वह चुनौतीपूर्ण सफर है। दिन की शुरुआत वह सुबह 4 बजे करती हैं, और फिर 5 बजे तक घर से निकलकर, एयरपोर्ट के लिए 50 मिनट का ड्राइव करती हैं। फ्लाइट सुबह 6:30 बजे उड़ती है और 40 मिनट में वह कुआलालमपुर पहुंच जाती हैं। 7:45 बजे तक वह ऑफिस पहुंच जाती हैं और फिर अपने पूरे दिन को काम में लगा देती हैं।
हालांकि, रेचेल का सफर आसान नहीं है। उन्हें अपने दो बच्चों की देखभाल के लिए इस लम्बे सफर की मेहनत झेलनी पड़ती है। पहले तो वह केवल हफ्ते में एक बार घर आती थीं, लेकिन बच्चों की बढ़ती उम्र और उनकी ज़रूरतों के कारण अब वह हर रोज़ 600 किलोमीटर का हवाई सफर करती हैं। रेचेल ने बताया कि बच्चों को देखकर उनकी सारी थकान गायब हो जाती है और यह सचमुच अद्भुत एहसास है।
इंट्रस्टिंग बात यह है कि रेचेल इस सफर में भी अपनी जेब का ध्यान रखती हैं। कुआलालमपुर में रहने के दौरान, उन्हें हर महीने 340 अमेरिकी डॉलर का किराया देना पड़ता था, लेकिन अब घर से रोज़ आने-जाने पर वह सिर्फ 226 अमेरिकी डॉलर खर्च करती हैं। वहीं, उनके खाने का खर्च भी पहले से आधा हो गया है, जो अब 68 अमेरिकी डॉलर है।
रेचेल कौर की यह यात्रा एक सशक्त उदाहरण है कि सही रणनीति और दृढ़ इच्छाशक्ति से कोई भी अपनी व्यक्तिगत और प्रोफेशनल ज़िंदगी को बेहतरीन तरीके से संतुलित कर सकता है। सोशल मीडिया पर उनकी कहानी वायरल हो गई है, और अब लोग उनके समर्पण की सराहना कर रहे हैं।
तो अगर आप सोच रहे हैं कि रोज़ाना सफर में कितनी मुश्किलें हो सकती हैं, तो रेचेल कौर की तरह अपने बच्चों और करियर के बीच बेहतरीन तालमेल बनाने की प्रेरणा लें।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
रेलवे में रिश्वतखोरी का बड़ा खेल, हेल्थ इंस्पेक्टर ने मांगे थे 1 लाख, 75 हज़ार लेते ही CBI ने दबोचा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
