जयपुर
घुटने व कुल्हे के प्रत्यारोपण (Knee and Hip Replacement) की सर्जरी को लेकर अच्छी खबर है। राजस्थान के सबसे बड़े SMS अस्पताल में अब कम्प्यूटर नेविगेशन से घुटने व कुल्हे का सटीक प्रत्यारोपण हो सकेगा। प्राइवेट अस्पतालों में इस सुविधा के लिए लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं, जबकि एसएमएस अस्पताल में यह सुविधा अब आम जनता को नि:शुल्क मिलेगी।
इस कम्प्यूटर नेविगेशन की सुविधा की शुरुआत SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने की। इस अवसर पर अस्पताल के सीनियर प्रोफेसर और अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रमेश चन्द बंशीवाल ने बताया कि आजकल घुटने व कुल्हे के प्रत्यारोपण के मरीज दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में यह सुविधा शुरू होने से मरीजों को बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि अभी तक यह सुविधा केवल सरकारी अस्पतालों में ही उपलब्ध थी। अब SMS अस्पताल में भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्राइवेट अस्पतालों में इस सुविधा के लिए लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं, जबकि एसएमएस अस्पताल में यह सुविधा अब आम जनता को नि:शुल्क मिलेगी।
CBSE Date Sheet 2025: 10वीं-12वीं एग्जाम की डेट शीट जारी | यहां देखें पूरा टाइम टेबल
सवाई मानसिंह चिकित्सालय के रोबोटिक एवं कम्प्यूटर नेविगेशन जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. मुकेश असवाल ने बताया कि इस तकनीक से जोड़ प्रत्यारोपण में इम्प्लान्ट लगाने में सटीकता आती है, पैर का अलाइन्मेंट ठीक हो जाता है और गलती होने की संभावना नहीं होती, जिससे जोड़ लंबे समय तक चलता है। उन्होंने बताया कि कम्प्यूटर नेविगेशन से जोड़ प्रत्यारोपण करने पर मरीज के कम चीरा लगता है तथा रक्तस्राव भी कम होता है। मरीज का पैर बिल्कुल सीधा हो जाता है। ऑपरेशन की शाम से ही मरीज का चलना-फिरना शुरू हो जाता है। कुछ दिनों में ही मरीज अपनी दैनिक दिनचर्या पहले की तरह करना शुरू कर देता है। उन्होंने बताया कि यह सुविधा मरीजों के लिए बहुत लाभकारी होगी। उन्होंने कहा कि अभी मैनुअली ऑपरेशन में कुछ कमी रह जाती है। जबकि इस नई सुविधा से सौ फीसदी सटीकता के साथ इमप्लान्ट लगाने से मरीज को फायदा होता है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
CBSE Date Sheet 2025: 10वीं-12वीं एग्जाम की डेट शीट जारी | यहां देखें पूरा टाइम टेबल
शिक्षा विभाग में 11911 कार्मिक प्रमोट | यहां जानें किन पदों पर कितने कर्मचारियों की हुई पदोन्नति
दिल्ली-NCR बना ‘गैस चैंबर’, बढ़ते प्रदूषण के बाद GRAP-4 लागू | जानें किन-किन चीजों पर लगा प्रतिबंध
BSNL ने लॉन्च की भारत की पहली Satellite-to-Device सर्विस, जानिए कैसे करेगी काम
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें