भरतपुर: काव्य गोष्ठी में बही काव्य रसधार

भरतपुर 

भाषा एवं पुस्तकालय विभाग’ राजस्थान सरकार जयपुर के सौजन्य से राजकीय सार्वजनिक मंडल पुस्तकालय भरतपुर के तत्वावधान में आयोजित  काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का आगाज़ हास्य व्यंगकार कवि हरीओम हरि द्वारा की गई माँ सरस्वती वंदना से हुआ। काव्य गोष्ठी संयोजक वरिष्ठ साहित्यकार अशोक धाकरे ने बताया कि इस गोष्ठी की अध्यक्षता पुस्तकालय आहरण वितरण अधिकारी सतवीरी ने की। मुख्य अतिथि देश के ख्यातनाम व्यंग्यकार सुरेंद्र सार्थक एवं विशिष्ट आतिथ्य डॉक्टर अशोक गुप्ता थे।
I Love Modi की कैप, भारत माता के नारे, तिरंगों से पटा श्रीनगर | मोदी बोले- ये नया जम्मू-कश्मीर | मोदी के दौरे की सबसे बेहतरीन तस्वीरें आईं सामने, देखें यहां

अशोक धाकरे ने ये पुस्तक ही हमारी जिन्दगी की मीत होती हैं तथा डॉक्टर अशोक कुमार गुप्ता ने ‘पोथी से संस्कृति मिली, मिला ज्ञान-व्यवहार’ कवि नरेंद्र निर्मल ने पुस्तक सच्ची मित्र हैं, करती सार सँभार’ कविता सुनाकर पुस्तकों के महत्व पर प्रकाश डाला।

संचालन कर रहे सह संयोजक श्याम सिंह जघीना मधुर ने “कोई कहे किससे कहे देश मेरा बहरों का” गीत सुनाकर देश के हालात पर कटाक्ष किया। वहीं कैलाश शर्मा ने ‘है समय नदी की धारा, जिसमें सब बह जाया करते हैं तो हरीओम हरि ने ‘लहरों से सीखा नौका ने तूफां से टकराना’ नामक कविता से जिजीविषा का संदेश दिया।

डॉक्टर लोकेश नीरज ने’चौराहों पर भीड़ जुटाई जाती है तो मुख्य अतिथि व्यंग्यकार सुरेंद्र सार्थक ने”खुले आकाश में अपनी कमाई छोड देते है। मठा से पेट भरते है मलाई छोड देते हैं।”कविता सुनाकर श्रोताओं की वाहवाही लूटी। सुरेश शर्मा ने ‘पहचान मुझे मैं नारी हूँ’ तो गोविंद डागुर ने ‘मेरी किस्मत की हसमत तब तक नहीं होती मेरे हाथों में यदि पुस्तक नहीं होती’ सुनाई।

वहीं पुनीत कुमार ने ‘तुम्हारे दिल में क्या है हम हिंदुस्तान रखते है’ से देशभक्ति का संदेश दिया। पैरोडीकार लक्ष्मण चौधरी ने ‘भारत की नारी है’ नामक कविता से भारतीय नारी की महिमा का बखान किया। ओज कवि पूरन शर्मा ने जीवन के झंझावातों में कोई साथ नहीं होता सुनाकर जीवन का कटु सत्य उद्घाटित किया। जबकि भगवान सिंह भ्रमर ने ‘अगर इंसा नहीं मरता तो वो शैतान हो जाता’ कविता सुनाई।

इंजीनियर जीवनलाल शर्मा ने ‘शायरों से ताल्लुक रखा करो तबियत ठीक रहती है’ नामक कविता सुनाई तो वहीं कवयित्री पूजा शर्मा ने ‘पूजा स्वच्छंद है फिर भी अनुबंध है पढ़ के देखें अगर खुद में एक ग्रंथ है’ सुनाकर नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया। यशस्वी कटारा ने ‘प्यारी प्यारी परियों की मुस्कान हिंदी है सुनाकर हिंदी का महत्व बताया। काव्य गोष्ठी में वैद्य सुरेश चतुर्वेदी,राजेन्द्रअनुरागी, नेकराम नेक, सीएस कृष्णा,अविनाश चीना प्रियंका पुरोहित आदि ने भी काव्यपाठ किया।

मंडल पुस्तकालय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने  बताया कि राज्य सरकार के सौ दिवसीय कार्ययोजना के तहत पांच दिवसीय पुस्तक मेला के चौथे दिन काव्य गोष्ठी आयोजित की गई। इससे पूर्व  इसमें चित्र कला, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता के आयोजन किए जा चुके हैं। अध्यक्षता कर रही सतवीरी ने इस काव्य गोष्ठी को सार्थक बताया तथा उन्होंने  ‘रामायण पढ़कर तुलसीदास जी को प्रणाम किया” कविता सुनाकर कवियों का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर श्री हिंदी साहित्य समिति के वरिष्ठ कार्मिक त्रिलोक शर्मा, परामर्श दाता मनीषा शर्मा, दाऊदयाल शर्मा, दिनेशचंद बंसल, डीग पुस्तकालय अध्यक्ष भारतभूषण, सतीश चंद शर्मा के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

————————

नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं। 

I Love Modi की कैप, भारत माता के नारे, तिरंगों से पटा श्रीनगर | मोदी बोले- ये नया जम्मू-कश्मीर | मोदी के दौरे की सबसे बेहतरीन तस्वीरें आईं सामने, देखें यहां

SMS हॉस्पिटल के डॉक्टर के ठिकानों पर ACB का छापा, जयपुर, सीकर और झूंझुनूं में भी जांच | आय से अधिक सम्पत्ति का मामला, हो सकता है बड़ा खुलासा

‘आशा’ के संचार से बदलाव की बयार

सशक्त महिला…

राजस्थान भाजपा में फिर बड़ा बदलाव, इन जिलों में बदले जिलाध्यक्ष

SI पेपर लीक: मुंह छुपाकर अदालत पहुंचे 14 फर्जी ट्रेनी-सब इंस्पेक्टर, भीड़ ने पीटा | देखें वीडियो

राजस्थान में नशीली दवाओं के खिलाफ बड़ा एक्शन, 59 औषधि विक्रेताओं के लाइसेन्स निलम्बित, 2 के लाइसेन्स निरस्त, कई दुकानों पर फर्मासिस्ट तक नहीं मिले | 35 लाख की औषधियों का स्टॉक जब्त, एक दवा विक्रेता गिरफ्तार

राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा हुए कोविड संक्रमित, ‘X’ पर पोस्ट करके दी जानकारी

नकली दवाओं का गोरखधंधा; चाक पाउडर की मदद से बनाई जातीं थीं गोलियां, ₹44 लाख की टैबलेट जब्त | बड़ी फार्मा कंपनियों के नाम पर हो रही थी दवाओं की कालाबाजारी | ये भी हुए चौंकाने वाले खुलासे

लोकसभा चुनाव-2024: भाजपा ने फूंका बिगुल, जारी हुई 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | सूची में यूपी से 51, मप्र से 24, राजस्थान से 15 नाम, पूर्व CM शिवराज सिंह लड़ेंगे चुनाव | यहां देखिए पूरी लिस्ट

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें