मंकीपॉक्स की जांच के लिए राजस्थान में शुरू हुई लैब, 24 घंटे में आएगी रिपोर्ट

जयपुर 

मंकीपॉक्स के बढ़ते खतरे के बीच राजस्थान में भी अब इसकी जांच के लिए लैब शुरू कर दी गई है। इसकी रिपोर्ट 24 घंटों में उपलब्ध हो जाएगी। आपको बता दें कि केन्द्र और राज्य सरकार पहले ही मंकीपॉक्स को लेकर गाइडलाइन जारी कर चुकी हैं। अब राजस्थान में भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज में मंकीपॉक्स की जांच के लिए एक लैब की स्थापना कर दी गई है। इसका फैसला मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. राजीव बगरहट्टा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में किया। बैठक में जान जागृति के लिएअभियान चलाने का भी फैसला किया गया।

डॉ. बगरहट्‌टा ने बताया कि  एसएमएस मेडिकल कॉलेज में इस वायरस की जांच की फैसेलिटी भी शुरू कर दी है। अगर जयपुर में कोई केस मंकीपॉक्स का आता है तो उसके लिए RUHS में अलग से डेडिकेटेड वार्ड बना दिया गया है, जहां मरीज को भर्ती किया जा सकेगा।

डॉ. बगरहट्‌टा ने बताया कि अब लैब खुलने के बाद हमे यहां कलेक्ट किए जाने वाले सैंपल को जांच के लिए पुणे की लैब में नहीं भेजने पड़ेंगे। सैंपल कलेक्शन एसएमएस मेडिकल कॉलेज में ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जयपुर के अलावा अन्य दूसरे बड़े शहरों में भी सैंपल कलेक्शन सेंटर खोले जाएंगे, इसके लिए हेल्थ डिपार्टमेंट को पत्र लिखेंगे, ताकि सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजे जा सके।

मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट की एचओडी और सीनियर प्रोफेसर डॉ. भारती मल्होत्रा के अनुसार  देश में अब 15 लैब में मंकीपॉक्स वायरस की जांच की जा रही है, जिसमें जयपुर भी शामिल है। सैंपल मिलने के 24 घंटे के दौरान हम रिपोर्ट देने में सक्षम है।

सलाह
विशेषज्ञों की सलाह है कि जिन लोगों के बुखार, गर्दन में गांठे, पूरी बॉडी पर चिकनपॉक्स जैसे दाने की समस्या आ वह तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। इस केस में मरीज के प्राइवेट पार्ट और मल द्वार के आसपास एनोजेनाइटल पेन होता है।

राजस्थान में कमजोर पड़ा मानसून, अब तीन अगस्त से इन इलाकों में शुरू होगा बारिश का नया दौर

जब रेलवे का गेटमैन कार से चला गया ड्यूटी पर, फिर इसके बाद जो हुआ उसे जानकर हैरान रह जाएंगे आप

CBI की रेड: घूसखोर रीजनल लेबर कमिश्नर के खातों में निकले डेढ़ करोड़, नौकर के पास मिला डेढ़ किलो सोना

जब वकील की दलीलों से जज साहब की बिगड़ गई तबीयत, फिर क्या हुआ; जानिए यहां

शब्द सो गए मौन ओढ़कर…

जल्दी ही आएंगे वो दिन जब बैंक की शाखाओं में भूल जाएंगे आप कागज का उपयोग, जानिए कहां तक पहुंची बात

OMG! बड़े ही गर्व के साथ अपनी मूंछों पर ताव देती है यह महिला, लोगों ने खूब मजाक बनाया लेकिन इसलिए नहीं कटवातीं

EMM Negative: भारत में मिला पहला दुर्लभ ब्लड ग्रुप और दुनिया का 10वां, जानिए किसे दे सकता है खून