अमेरिकी स्कूल में बच्चों का कत्लेआम, सिरफिरे युवक ने तड़ातड़ गोलियां बरसा 18 बच्चों और तीन शिक्षकों को भून डाला, बाइडेन बोले- एक्शन का वक्त

वाशिंगटन 

अमेरिकी राज्य टेक्सास के युवाल्डे में रॉब एलिमेंट्री स्कूल में नरसंहार से लोगों के दिल दहल गए। एक अठारह साल के युवक ने स्कूल में तड़ातड़ गोलियां बरसा कर दूसरी, तीसरी और चौथी क्लास में पढ़ने वाले 18 बच्चों  और 3 शिक्षकों सहित 23 जनों को मौत की नींद सुला दिया। 13 बच्चे, स्कूल के स्टाफ मेंबर्स और कुछ पुलिसवाले भी फायरिंग में घायल हुए हैं। पुलिस के ऑपरेशन में हमलावर भी ढेर हो गया। हमले की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है।

बताया गया है कि हमलावर के पास एक असॉल्ट राइफल थी, जिससे उसने बच्चों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं टेक्सास के इतिहास में ये अब तक का सबसे खौफनाक गोलीकांड था। बताया जा रहा है कि हमलावर 18 साल का एक युवक था और वो उवाल्डे के प्राथमिक विधायल में फायरिंग करते हुए घुस गया। इसके सामने जो भी आया वो उसके ऊपर गोलियों की बौछार कर दी। हमलावर का नाम सल्वाडोर रामोस बताया जा रहा हैटेक्सस के इस उवाल्डे शहर में मौजूद इस स्कूल में 600 बच्चे पढ़ते हैं।

व्हाइ़ट हाउस में शोक के चलते राष्ट्रीय ध्वज आधा झुकाया गया। राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, मैं राष्ट्रपति बनने के बाद ऐसा संबोधन कभी भी नहीं करना चाहता था। उन्होंने उन तमाम परिवारों के प्रति संवेदना जताई, जिनके बच्चों की इस घटना में मौत हुई है। इसके अलावा बाइडेन ने पिछले कुछ सालों में अमेरिका के स्कूलों पर हुए हमलों का भी जिक्र किया.घटना के बाद राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि एक राष्ट्र के तौर पर हमें पूछना चाहिए कि गन लॉबी के खिलाफ हम कब खड़े होंगे और वो करेंगे जो हमें करना चाहिए। माता-पिता अपने बच्चे को कभी नहीं देख पाएंगे। बहुत सारी आत्माएं आज कुचली गई हैं। यह वक्त है जब हमें इस दर्द को एक्शन में बदलना है।

पुलिस अधिकारियों ने हमलावर को मारने का दावा किया है। अभी उसकी पहचान को लेकर कुछ भी साफ नहीं हो पाया है। टेक्सास के स्कूल में फायरिंग की यह घटना कनेक्टिकट में 2012 में हुई फायरिंग से मिलती हुई है। कनेक्टिकट के न्यूटाउन में सैंडी हुक एलिमेंट्री हाईस्कूल में 14 दिसंबर 2012 को 20 वर्षीय युवक ने फायरिंग की थी। इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, इनमें 20 बच्चे थे। यह अमेरिका के इतिहास की सबसे भयावह मास शूटिंग थी।

बच्चों की जान लेने से पहले दादी पर चलाई थी गोली
घटना में नया खुलासा हुआ है बताया जा रहा है कि, हमलावर ने इस घटना को अंजाम देने से पहले अपनी दादी पर गोली चलाई थी शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि 18 साल का हमलावर पहले अपनी दादी के घर गया वहां उसने अपनी दादी पर गोली चलाई और फिर स्कूल में घुसा मिली जानकारी के अनुसार, हमालवर ने स्कूल में घुसते ही अंधाधुंध फायरिंग कर दी हमलावर के सामने जो आया उस पर गोली चला दी. एक के बाद एक हमलावर ने पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी कक्षा के छात्रों पर गोली चलाते हुए 18 बच्चों समेत 21 को मौत के घाट उतार दिया

इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की रायफल की तस्वीर पुलिस को ये भी पता चला है कि, हमालवर ने घटना को अंजाम देने से पहले अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर AR15-style रायफल की तस्वीर शेयर की थीये तस्वीर अब सामने आ चुकी हैपुलिस के मुताबिक, 18 साल के इस हमलावर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी

प्रिंसिपल को पत्नी ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, पति ने कोर्ट से लगाईं गुहार ‘मुझे मेरी बीवी से बचाएं My Lord’| यहां देखिए VIDEO

शिक्षकों के लिए प्रताड़ना काल बन गया ग्रीष्मावकाश, तनाव में आ रहे संस्था प्रधान

वसुंधरा नहीं होंगी राजस्थान भाजपा का CM चेहरा, PM मोदी होंगे फेस

31 मई को देश भर में थम सकते हैं रेल के पहिए, जानिए इसकी वजह