पुलिस काफिले पर हमला कर माफिया अतीक को छुड़ाने की प्लानिंग कर रहा था बेटा असद और शूटर गुलाम | जानिए उन अफसरों के बारे में भी जिन्होंने इस एनकाउंटर को किया था लीड

लखनऊ 

ऊपर जो चित्र में नजर आ रहे हैं उनमें एक है यूपी का माफिया अतीक अहमद का बेटा  असद (लम्बे बाल और लाल शर्ट में ) और दूसरा है शूटर गुलाम जिन्हें यूपी एसटीएफ ने गुरुवार दोपहर प्रयागराज से 420 किमी दूर झांसी के पारीछा डैम में एनकाउंटर में ढेर कर दिया था दरअसल ये दोनों पुलिस काफिले पर हमला करके अतीक को छुड़ाने की साजिश रच रहे थे। पुलिस को इसका इनपुट मिला था। दोनों उमेश पाल मर्डर केस में वांटेड थे। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था। पुलिस के मुताबिक, इनके पास विदेशी हथियार भी मिले हैं।

अतीक का बेटा असद यूपी STF के एनकाउंटर में ढेर, झांसी में शूटर गुलाम भी मारा गया

PNB में दनादन गोलियां बरसाते घुसे बदमाश, एक गार्ड की  मौत, दूसरा गंभीर घायल | बारह लाख कैश लूट ले गए

गुरुवार दोपहर प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में पेशी से पहले हाथ हिलाते हुए अतीक अहमद को अंदाजा भी नहीं था कि थोड़ी देर में अपने अपराध के पापों पर उसे रोना होगा अतीक अहमद मिट्टी में मिलने की बात बुधवार को कहता है और गुरुवार दोपहर खबर आती है कि अतीक का फरार अपराधी बेटा असद मिट्टी में मिला दिया गया हैSTF की कार्रवाई के दौरान अतीक की प्रयागराज कोर्ट में पेशी चल रही थी। बेटे के एनकाउंटर की खबर सुनकर वो रोने लगा। गला सूखा तो पानी मांगा और सिर पकड़कर बैठ गया। कोर्ट में ही मौजूद अतीक का भाई अशरफ यानी असद का चाचा भी बेचैन हो गया

प्रशांत कुमार एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया- इनपुट थे कि रास्ते में काफिले पर हमला करके अतीक को छुड़ाने की प्लानिंग की जा रही है। इसे देखते हुए स्पेशल फोर्सेस लगाई गई थी। उन्होंने बताया कि असद और गुलाम को यूपी एसटीएफ की टीम लगातार ट्रैक कर रही थी इसी बीच दोनों के झांसी में होने की खबर मिली उमेश पाल अपहरणकांड में सजा सुनाए जाने के लिए बीते 27 मार्च को अतीक अहमद को साबरमती से प्रयागराज लाया जा रहा था, उस समय भी इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर झांसी में ही अलर्ट किया गया थाइनपुट में कहा गया था कि झांसी में अतीक अहमद के कुछ करीबी काफिले में शामिल होने की कोशिश कर सकते हैं

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Good News: सरकार ने बदल दिए CGHS के  नियम | यहां देखिए डिटेल

आखिरकार पुलिस को आज कामयाबी मिली. एनकाउंटर में असद ढेर कर दिया गया असद के साथ गुलाम भी मारा गया गुलाम वही था, जिसने वारदात वाले दिन एक दुकान में खड़ा होकर उमेश पाल का इंतजार किया था वारदात के बाद से गुलाम भी फरार चल रहा था उमेश पाल के दोनों हत्यारों को ढेर कर दिए गए

बाइक से भाग रहे थे दोनों शूटर
झांसी में परीछा डैम के पास अतीक अहमद के बेटे असद और मोहम्मद गुलाम छिप कर बैठे थे खुफिया जानकारी मिली तो दो डिप्टी एसपी की अगुवाई में टीम तैयार की गई पूरी तैयारी के साथ उमेश पाल के दोनों हत्यारों को पुलिस ने घेर लिया घिरने का अहसास हुआ तो दोनों शूटर बाइक पर भागे शूटरों ने फायरिंग की और फिर एनकाउंटर के दौरान दोनों ढेर कर दिए गए दोनों के पास से पुलिस को विदेशी हथियार मिले

यही हैं वे अधिकारी जिन्होंने इस एनकाउंटर को लीड किया

डीएसपी नवेंदु सिंह
नवेंदु सिंह को स्पेशल टास्क फ़ोर्स में साल 2018 में शामिल किया गया था और इस समय वे STF में DSP के पद पर तैनात हैं। नवेंदु सिंह को कुछ साल पहले एक डकैत से मुठभेड़ में उनके हाथ और गर्दन में गोली लग गई थी। पिछले साल ही दो ईनामी बदमाशों को नवेंदु सिंह ने मार गिराया था।इसके लिए उन्हें 2008 में राष्ट्रपति वीरता पदक और 2014 में राष्ट्रीय पराक्रम पदक से नवाजा जा चुका है। पिछले साल 2022 में भी नवेंदु सिंह को उनकी वीरता के लिए स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

डीएसपी विमल कुमार
डीएसपी विमल कुमार मूल रूप से यूपी के जौनपुर के रहने वाले हैं। वो यूपी कैडर के अधिकारी हैं और यूपी एसटीएफ में डीएसपी पद पर हैं। उनकी पोस्टिंग लखनऊ में है। उन्होंने नवेंदु सिंह के साथ मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

PNB में दनादन गोलियां बरसाते घुसे बदमाश, एक गार्ड की  मौत, दूसरा गंभीर घायल | बारह लाख कैश लूट ले गए

अतीक का बेटा असद यूपी STF के एनकाउंटर में ढेर, झांसी में शूटर गुलाम भी मारा गया

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Good News: सरकार ने बदल दिए CGHS के  नियम | यहां देखिए डिटेल

राहुल गांधी पर दर्ज होगा एक और मानहानि का केस, जानिए वजह

‘गहलोत जी के तो दोनों हाथ में लड्डू’ | फिर PM ने कही ऐसी बात कि लोग लगे मुस्कराने

राजस्थान में कर्मचारियों के DA वृद्धि के आदेश में संशोधन, अब इस डेट से मिलेगा नकद भुगतान

कुत्ते के काटने के ‘झूठे’ मामले से टूट गया जज बनने का सपना, अब सुप्रीम कोर्ट करेगा मामले की सुनवाई

UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी में जूनियर इंजीनियर और पब्लिक प्रॉसिक्‍यूटर समेत कई पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, यहां देखिए डिटेल्स