केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Good News: सरकार ने बदल दिए CGHS के  नियम | यहां देखिए डिटेल

नई दिल्ली 

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। मोदी सरकार ने CGHS के नियमों में बदलाव कर दिया है CGHS के पैनल में शामिल अस्पतालों में इलाज के ल‍िए सरकार अब ज्यादा पैसों का भुगतान करेगीइस फैसले के बाद केंद्र सरकार के खजाने पर 240 करोड़ से लेकर 300 करोड़ रुपए तक का बोझ बढ़ जाएगा। वहीं  CGHS के तहत रैफरल की प्रक्रिया को और आसान बना दिया गया है आपको बता दें सीजीएचएस के तहत 44 लाख से ज्‍यादा कर्मचारी और पेंशनर फायदा उठा रहे हैं

अतीक का बेटा असद यूपी STF के एनकाउंटर में ढेर, झांसी में शूटर गुलाम भी मारा गया

 

केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (CGHS) में दो बड़े बदलाव कर दिए गए हैं  दोनों ही बदलाव केंद्रीय कर्मचारियों के लिए फायदेमंद होंगेसरकार ने  CGHS के नए रेट जारी गए हैं सीजीएचएस के रेट में बदलाव यह 2014 के बाद अब क‍िया गया हैआपको बता दें कि  योजना से जुड़े स्टेकहोल्डर्स की तरफ से सुझाव आये थे की CGHS Package rates जो एक लंबे समय से रिवाइज नहीं हुए, उनको रिवाइज करना चाहिए कुछ समय पहले रिपोर्ट आयी थी कि इस कारण से CGHS से जुड़े अस्पताल इस योजना से हटना चाह रहे हैं 2014 के बाद से रेट में कोई रिवीज़न नहीं हुआ थाइसी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कई स्तरों पर बातचीत के ज़रिए CGHS से जुड़े पैकेज रेट को बढ़ाने का निर्णय लिया है. इससे बड़े स्तर पर अस्पतालों को लाभ मिलेगा

अब नए बदलाव के तहत सरकार ने ओपीडी/आईपीडी के लिए कंसलटेशन फीस  150 से बढ़ाकर 350 रुपए  कर दी गई हैइसी तरह आईसीयू चार्ज में भी बदलाव कर इसे बढ़ाकर 5, 400 रुपए कर द‍िया गया है इसमें 4500 रुपए प्राइवेट वार्ड और 862 रुपए  एनएबीएच के ल‍िए हैं

इसी तरह कमरे के क‍िराये में डेढ़ गुने का इजाफा करके 1500 रुपए , 3000 रुपए  और 4500 रुपए  कर दिया गया है सेमी-प्राइवेट वार्ड के लिए ल‍िये जाने वाले चार्ज को 2,000 रुपए  से बढ़ाकर 3,000 रुपए  कर दिया गया है प्राइवेट वार्ड के लिए इसे 3,000 रुपए  से बढ़ाकर 4,500 रुपए  कर दिया गया है

वीडियो कॉल से भी अब रेफ़रल
सरकार ने वीडियो कॉल के यूज की अनुमति देकर रेफरल प्रक्रिया को आसान बना दिया है इससे पहले, अस्पताल के लिए रेफरल हास‍िल करने के ल‍िए लाभार्थी को स्वयं सीजीएचएस वेलनेस सेंटर जाना पड़ता था अब यदि लाभार्थी सीजीएचएस वेलनेस सेंटर जाने में असमर्थ है तो वह उस स्थान पर किसी को रेफरल प्राप्त करने के लिए भेज सकता है रेफरल के जर‍िये लाभार्थी को अस्पताल ले जाने की अनुमति देने से पहले चिकित्सा अधिकारी दस्तावेज को देखेगा इसके अलावा, सरकार ने रेफरल के लिए वीडियो कॉल विकल्प की अनुमति दी है ताकि प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाया जा सके

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

अतीक का बेटा असद यूपी STF के एनकाउंटर में ढेर, झांसी में शूटर गुलाम भी मारा गया

खुरालगढ़ साहिब माथा टेकने जा रहे UP के 8 लोगों को ट्रक ने रौंदा, सभी की मौत, 13 घायल | मरने वालों में पांच एक ही परिवार के

राहुल गांधी पर दर्ज होगा एक और मानहानि का केस, जानिए वजह

‘गहलोत जी के तो दोनों हाथ में लड्डू’ | फिर PM ने कही ऐसी बात कि लोग लगे मुस्कराने

राजस्थान में कर्मचारियों के DA वृद्धि के आदेश में संशोधन, अब इस डेट से मिलेगा नकद भुगतान

कुत्ते के काटने के ‘झूठे’ मामले से टूट गया जज बनने का सपना, अब सुप्रीम कोर्ट करेगा मामले की सुनवाई

UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी में जूनियर इंजीनियर और पब्लिक प्रॉसिक्‍यूटर समेत कई पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, यहां देखिए डिटेल्स