राहुल गांधी पर दर्ज होगा एक और मानहानि का केस, जानिए वजह

नई दिल्ली 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं एक मानहानि केस की वजह से उनकी लोकसभा की सदस्यता जा चुकी है, अब उनके खिलाफ एक और मानहानि का ही केस दर्ज होने जा रहा है

‘गहलोत जी के तो दोनों हाथ में लड्डू’ | फिर PM ने कही ऐसी बात कि लोग लगे मुस्कराने

अब यह मानहानि का केस वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर दर्ज कराने जा रहे हैं उन्होंने राहुल गांधी से ऐसे दस्तावेज दिखाने की चुनौती दी जिससे यह साबित होता हो कि वीर सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी। हाल ही में राहुल गांधी ने कहा था कि मैं सावरकर नहीं हूं जो माफी मांगे। इस मामले को लेकर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने पुणे कोर्ट का रुख किया है

वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर की तरफ से आरोप लगाया गया है कि राहुल गांधी ने वीर सावरकर का अपमान किया है इससे पहले भी उनकी तरफ से ये मुद्दा उठाया जा चुका है और राहुल के खिलाफ एक्शन की मांग भी की है असल में लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान राहुल गांधी से सवाल किया गया कि लोग कहते हैं कि राहुल गांधी माफी मांग लेते, तो राहुल गांधी क्या सोचते हैं? इस सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है गांधी किसी से माफी नहीं मांगता राहुल गांधी ने यह बात पहली बार नहीं कही बल्कि इससे पहले भी कई बार कह चुके हैं और अक्सर सावरकर को निशाने पर लेते रहते हैं

इससे पहले भी राहुल गांधी दावे कर चुके हैं कि वीर सावरकर अंग्रेजों से डर गए थे, उनका आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं रहा लेकिन उनके इन बयानों की वजह से कांग्रेस के लिए कई चुनौतियां खड़ी हुई हैं उद्धव ठाकरे तो खुलकर कह चुके हैं कि वे वीर सावरकर के अपमान को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं वे तो यहां तक कह चुके हैं कि वीर सावरकर को भारत रत्न दिया जाना चाहिए

वैसे रंजीत सावरकर ने भी राहुल के दावों पर सवाल उठाते हुए पहले भी कहा था कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि वह माफी नहीं मांगेंगे क्योंकि वह सावरकर नहीं हैं मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि सावरकर द्वारा माफी मांगने वाले दस्तावेज दिखाएं उन्होंने कहा कि राजनीति को बढ़ावा देने के लिए देशभक्तों के नाम का इस्तेमाल करना गलत और निंदनीय है इसको लेकर कार्रवाई की जानी चाहिए

आपको बता दें कि सबसे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 14 दिसंबर 2019 को रामलीला मैदान में ‘भारत बचाओ रैली’ में सावरकर के जरिए बीजेपी पर काफी आक्रामक हमले किए थेझारखंड की रैली में ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान पर बीजेपी की माफी मांगने की मांग पर राहुल गांधी ने कहा था, ‘ये लोग कहते हैं माफी मांगो मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, राहुल गांधी है मैं सच बात बोलने के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा मर जाऊंगा, पर माफी नहीं मांगूंगा‘ इसके बाद राहुल गांधी अक्सर सावरकर हमले करते रहते हैं

राहुल गांधी ने नवंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी महाराष्ट्र के वाशिम ज़िले में आयोजित एक रैली में सावरकर को लेकर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा था उन्होंने कहा था कि एक ओर बिरसा मुंडा जैसी महान शख्सियत हैं, जो अंग्रेजों के सामने झुकी नहीं और दूसरी ओर सावरकर हैं, जो अंग्रेजों से माफी मांग रहे थे उन्होंने कहा था कि सावरकर जी, दो-तीन साल उन्हें अंडमान में बंद कर दिया तो उन्होंने चिट्ठी लिखनी शुरू कर दी कि हमें माफ कर दो जो भी हमसे चाहते हो ले लो, बस मुझे जेल से निकाल दो

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

 राजस्थान की पहली वंदेभारत एक्सप्रेस का शेड्यूल जारी, किराया भी तय

रेलवे कर्मचारियों के DA में हुई बढ़ोतरी | इतना होगा फायदा, यहां देखें आदेश

गहलोत सरकार ने  किया पुलिस के बेड़े में बड़ा फेरबदल, 124 अधिकारियों तबादले | यहां देखिए पूरी सूची

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव, अब इस डेट को होगी ये परीक्षा | राजस्थान के न्यायालयों को लेकर आई ये बड़ी खबर

राजस्थान में कर्मचारियों के DA वृद्धि के आदेश में संशोधन, अब इस डेट से मिलेगा नकद भुगतान

कुत्ते के काटने के ‘झूठे’ मामले से टूट गया जज बनने का सपना, अब सुप्रीम कोर्ट करेगा मामले की सुनवाई

UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी में जूनियर इंजीनियर और पब्लिक प्रॉसिक्‍यूटर समेत कई पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, यहां देखिए डिटेल्स

बस सात साल और करिए इंतजार! अब 2030 के बाद हमेशा के लिए अमर हो जाएंगे आप