PNB में दनादन गोलियां बरसाते घुसे बदमाश, दो गार्ड की  हत्या कर बारह लाख कैश लूट ले गए

सारण 

सार: PNB में गुरूवार दोपहर को लूट की एक बड़ी घटना सामने आई है। पांच बदमाश दनादन गोलियां बरसाते हुए बैंक में घुसे और दो गार्ड को गोली मार कर बारह लाख कैश लूट कर फरार हो गए। बदमाशों ने एक गार्ड के सिर में गोली मारी जिसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे गार्ड के सीने में गोली मारी गई है। उसे चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया  जहां देर रात उसकी भी मौत हो गई। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

अतीक का बेटा असद यूपी STF के एनकाउंटर में ढेर, झांसी में शूटर गुलाम भी मारा गया

PNB में लूट की यह घटना आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बिहार में सारण के सोनपुर में DRM ऑफिस के पास स्थित शाखा में हुई है। बदमाशों ने बैंक में घुसते ही होमगार्ड के 2 जवानों को गोली मार दी। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। उसे सिर में गोली लगी है। दूसरे को सीने पर गोली मारी, उसे गंभीर हालत में पटना के PMCH रेफर कर दिया गया है जहां देर रात उसकी भी मौत हो गई। लूटी गई रकम फिलहाल 12 लाख बताई जा रही है।

बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में ये पूरी वारदात कैद हो गई। सीसीटीवी में दिख रहा है कि रोज की तरह बैंक में काम चल रहा है। तभी 5 बदमाश बैंक के अंदर दाखिल होते हैं। थोड़ी देर में सभी अपनी जेब से पिस्टल निकालते हैं। जैसे ही गार्ड एक्टिव होते हैं; बदमाश सीधे फायर करना शुरू कर देते हैं। एक बदमाश एक गार्ड को सीने में गोली मारता है। गार्ड भी अपनी रायफल उठाकर गोली मारने की कोशिश करता है, लेकिन तब तक बदमाश की गोली लगने गिर जाता है और मौत हो जाती है। थोड़ी देर बाद बदमाश गार्ड की रायफल उठाकर अंदर चला जाता है।

मारे गए गार्ड की पहचान 55 साल के महेश साह के तौर पर हुई है। वहीं दूसरा जवान नरेश राय है। दोनों सोनपुर थाना क्षेत्र के गोविंदचक गांव के रहने वाले हैं। बैंक कर्मचारियों के अनुसार बैंक में रोज की तरह की काम चल रहा था। साढ़े 12 बजे के करीब 5 लोग बैंक में घुसे थे। थोड़ी देर में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हम डर गए थे। लोग चिल्लाने लगे थे। कुछ समझ नहीं आ रहा था क्या करें।

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Good News: सरकार ने बदल दिए CGHS के  नियम | यहां देखिए डिटेल

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सारण एसपी गौरव मंगला पहुंच गए। वारदात के बाद पुलिस टीम ने नाकेबंदी कर दी है। अपराधियों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। लूटपाट की इस घटना के बाद आसपास के जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है।

दो दिन में लगातार दूसरी बैंक लूट
बिहार में लगातार दो दिन में बैंक लूट की दूसरी वारदात थी। इससे पहले बुधवार को मोतिहारी के चकिया में डकैतों ने बड़ी बैंक डकैती डाली। ICICI बैंक के चकिया ब्रांच में 5 की संख्या में बदमाश घुसे। 48 लाख रुपए लूट ले गए। पिस्टल और कट्‌टा लेकर बाइकों से बदमाश सीधे बैंक में कस्टमर बनकर घुसे। कैश काउंटर लूटा। फिर एक-एक करके सभी ग्राहकों से रुपए लूटे। पुलिस अभी तक उनको पकड़ भी नहीं पाई कि आज फिर बिहार में सारण के सोनपुर में DRM ऑफिस के पास स्थित PNB  में लूट की बड़ी वारदात हो गई है।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

अतीक का बेटा असद यूपी STF के एनकाउंटर में ढेर, झांसी में शूटर गुलाम भी मारा गया

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Good News: सरकार ने बदल दिए CGHS के  नियम | यहां देखिए डिटेल

राहुल गांधी पर दर्ज होगा एक और मानहानि का केस, जानिए वजह

‘गहलोत जी के तो दोनों हाथ में लड्डू’ | फिर PM ने कही ऐसी बात कि लोग लगे मुस्कराने

राजस्थान में कर्मचारियों के DA वृद्धि के आदेश में संशोधन, अब इस डेट से मिलेगा नकद भुगतान

कुत्ते के काटने के ‘झूठे’ मामले से टूट गया जज बनने का सपना, अब सुप्रीम कोर्ट करेगा मामले की सुनवाई

UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी में जूनियर इंजीनियर और पब्लिक प्रॉसिक्‍यूटर समेत कई पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, यहां देखिए डिटेल्स