इस राज्य में निकलीं शिक्षकों की बम्पर भर्तियां, शुरू हुआ आवेदन का प्रोसेस

Teacher Recruitment

शिक्षक बनने का सपना देख रहे बेरोजगार युवकों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षकों के 12 हजार 489 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं। नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं।

शिक्षकों की यह बम्पर भर्ती छत्तीसगढ़ सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से निकाली गई हैं। इस भर्ती के जरिए सरकार सहायक शिक्षक के 6 हजार 285, शिक्षक के 5772 और व्याख्याता के 432 पदों को भरने जा रही है। आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। इन पदों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित होगी जिसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के बस्तर और सरगुजा संभाग में ये भर्तियां घोषित की हैं। पदों के लिए आवश्यक योग्यताएं, आयु सीमा, निर्देश, परीक्षा योजना, और अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों की जानकारी https://vyapam.cgstate.gov.in/ और https://eduportal.cg.gov.in/ पर देखे जा सकते हैं। इसके लिए छत्तीसगढ़ का मूल निवासी चाहे वह किसी भी जिले का हो आवेदन कर सकता है। चयन होने पर उसे पोस्टिंग इन्हीं दोनों संभागों में से किसी एक में मिलेगी

लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक व्याख्याताओं के कुल 432 पदों पर भर्ती होगी। इसमें सिर्फ वाणिज्य, गणित और भौतिक विषय के व्याख्याताओं की नियुक्ति की जाएगी। इसमें वाणिज्य के 66, गणित के 147 और भौतिकी के 219 पद शामिल हैं।

ये रहेगी पात्रता

  • 1 जनवरी, 2023 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष पूरी कर ली हो तथा 35 वर्ष की आयु पूरी न की हो।
  • यदि अभ्यर्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर-क्रीमीलेयर) का हो, तो उच्चतर आयु सीमा अधिकतम 5 वर्ष तक शिथिलनीय होगी
  •  छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (महिलाओं की नियुक्ति के लिये विशेष उपबंध) नियम, 1997 के उपबंधों के अनुसार महिला अभ्यर्थियों के लिये उच्चतर आयु सीमा अधिकतम 10 वर्ष तक शिथिलनीय होगी।
  • नि:शक्त व्यक्तियों को सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें   

यूपी में बारातियों से भरी बस भीषण हादसे की शिकार, पलटी खाते हुए खेतों में गिरी, 10 फिट दूर गिरा बस की छत का हिस्सा, पांच की मौत, पंद्रह घायल

नर्सिंग ऑफिसर के पदों के लिए निकली बम्पर भर्ती, इस डेट तक  कर सकते हैं अप्लाई | जानिए डिटेल

फार्मासिस्ट के पदों पर बम्पर भर्ती, इस डेट तक करें अप्लाई | ये होंगे चयन के मापदंड

आयुर्वेद विभाग में निकली असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर के पदों पर बम्पर भर्ती, इस डेट तक करें अप्लाई | यहां जानिए डिटेल