राजस्थान कांग्रेस में फिर बवाल: धारीवाल बोले सचिन नहीं गहलोत ही होंगे CM का चेहरा, सचिन पर निशाना- जिन्दा रहने को छपवा रहे खबर

जयपुर | नई हवा ब्यूरो 

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस में अब एकबार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और  सचिन पायलट के खेमों ने अपनी म्यानों से तलवारें बाहर निकाल ली हैं। पिछले करीब एक पखवाड़े से भी ज्यादा समय से दोनों ही खेमे एक दूसरे पर आरोप लगते हुए आलाकमान को साफ़-साफ बता चुके हैं उनकी बात नहीं मानी गई तो राजस्थान में कांग्रेस का भविष्य गर्त में चला जाएगा।

सचिन पायलट आलाकमान को बोल चुके हैं कि राजस्थान में मुख्य मंत्री बदला जाए और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी एक बड़ा बयान चुका है कि उनका इस्तीफ़ा तो सोनिया गांधी के पास परमानेंट रखा हुआ है। इसके बाद अब गहलोत खेमे के नंबर  दो मंत्री शांति धारीवाल ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर बड़ा और तीखा हमला बोला है। दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान धारीवाल ने साफ़ कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस का CM का चेहरा अशोक गहलोत ही होंगे।

धारीवाल यहीं नहीं रुके। उन्होंने सचिन पायलट पर बड़ा और तीखा हमला बोला और बिना नाम लिए कहा कि मीडिया में जिन्दा रहने के लिए ही CM बदलने की खबरें छपवाते रहते हैं।

धारीवाल ने खुलकर कहा- राजस्थान में गहलोत ही सीएम रहेंगे। 2023 का चुनाव भी गहलोत के चेहरे पर ही होगा। हाईकमान के सभी नेताओं से मुलाकात के सवाल पर धारीवाल ने कहा- हाईकमान तो सबसे मिलते ही हैं। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करते हैं।

पंजाब जैसी स्थति नहीं बनने वाली
धारीवाल ने पंजाब जैसी स्थिति बनने  के सवाल पर हंसते हुए कहा- पंजाब जैसी स्थिति यहां कहां बनने वाली है? कौन यहां बनाने वाला है? उन्होंने 2023 का चुनाव गहलोत के नेतृत्व में ही लड़े जाने के सवाल पर धारीवाल ने कहा- बिल्कुल 100 परसेंट उन्हीं के (गहलोत के) नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा।

7th Pay Commission के बाद नहीं आएगा नया वेतन आयोग! सैलरी बढ़ाने का आ सकता है नया फॉर्मूला

अफसरों की बेरुखी से अटक गई हजारों रेलकर्मियों की पदोन्नति, रेलवे बोर्ड ने जताई नाराजगी

अजब प्रेम का गजब ट्राएंगल : Facebook पर दोस्ती, पति को छोड़ 4 साल से प्रेमी के घर रह रही थी पत्नी, तीनों ही मूक बधिर

मथुरा:जयमाला के बाद दुल्‍हन का कत्‍ल, गोली मारकर फरार हो गया सिरफिरा

रेलवे के स्क्रैप घोटाले में ग्रुप डी के तीन कर्मचारी गिरफ्तार, तीन सीनियर इंजीनियर हुए फरार

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के इन तीन भत्तों में होगा इजाफा