धौलपुर में बड़ा हादसा: सीवर लाइन खुदाई के दौरान भरभरा कर गिरी मिट्टी, तीन मजदूर दबे, एक की मौत

धौलपुर 

धौलपुर शहर की बघेल कॉलोनी में शनिवार को नगर परिषद की ओर से सीवर लाइन के खुदाई कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया खुदाई कार्य के दौरान भरभरा कर मिट्टी  गिर गई जिससे गहरे गढ्ढे में तीन मजदूर दब गए। इनमें से एक की मौत हो गई जबकि दो मजदूर घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसार निहालगंज थाना क्षेत्र की बघेल कॉलोनी में नगर परिषद की ओर से सीवर लाइन की खुदाई का काम चल रहा था एलएनटी मशीन खुदाई का काम कर रही थीमशीन के बगल में तीन मजदूर दूर खड़े खुदाई देख रहे थे इसी दौरान अचानक मिट्टी का ढेर भरभरा कर नीचे चला गया इसके ऊपर खड़े तीन मजदूर भी नीचे चले गए और  मिट्टी के नीचे दब गए

एक मजदूर को तुरंत ही निकाल लिया गया, लेकिन दो मजदूर मिट्टी की गहराई में दब गए मौके पर पहुंचे प्रशासन और पुलिस ने मशीन के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कियाकरीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 2 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया जिन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सकों ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। दो मजदूरों 23 वर्षीय रामवीर एवं 28 वर्षीय मातादीन  का उपचार किया जा रहा है जिसमें एक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है

राजस्थान कांग्रेस में फिर बवाल: धारीवाल बोले सचिन नहीं गहलोत ही होंगे CM का चेहरा, सचिन पर निशाना- जिन्दा रहने को छपवा रहे खबर

7th Pay Commission के बाद नहीं आएगा नया वेतन आयोग! सैलरी बढ़ाने का आ सकता है नया फॉर्मूला

अफसरों की बेरुखी से अटक गई हजारों रेलकर्मियों की पदोन्नति, रेलवे बोर्ड ने जताई नाराजगी

अजब प्रेम का गजब ट्राएंगल : Facebook पर दोस्ती, पति को छोड़ 4 साल से प्रेमी के घर रह रही थी पत्नी, तीनों ही मूक बधिर

मथुरा:जयमाला के बाद दुल्‍हन का कत्‍ल, गोली मारकर फरार हो गया सिरफिरा

रेलवे के स्क्रैप घोटाले में ग्रुप डी के तीन कर्मचारी गिरफ्तार, तीन सीनियर इंजीनियर हुए फरार

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के इन तीन भत्तों में होगा इजाफा