जयमाला के बाद दुल्‍हन का कत्‍ल, गोली मारकर फरार हो गया सिरफिरा

मथुरा 

उत्तरप्रदेश के मथुरा में गुरुवार आधी रात के बाद करीब दो बजे सनसनीखेज वारदात हुई। एक शादी समारोह के दौरान वरमाला के थोड़ी देर बाद ही दुल्‍हन का कत्‍ल कर दिया गयाजब परिवार के लोग मंडप में फेरे लिए जाने का इंतजार कर रहे थे; तभी एक सिरफिरे युवक ने  दुल्हन की गोली मार कर हत्या कर दी और फरार हो गया। आरोपी युवक गांव का ही बताया जा रहा है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

घटना नौहझील थाना क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर की है जहां स्‍टेज से उतरकर दुल्‍हन  सहेलियों के साथ जैसे ही अपने कमरे में पहंची सिरफिरा उसे गोली मारकर भाग गया। घटना के समय दुल्हन जयमाला के बाद एक कमरे में बैठी थी। मुबारिकपुर गांव में खूबीराम की पुत्री काजल की शादी थी। बरात लेकर गौतम बुद्ध नगर के थाना रबूपुरा के गांव कलुपुर निवासी वीरपाल पहुंचे थे।  बारात का स्‍वागत धूमधाम से हुआ। इसके बाद जयमाल की रस्‍म निभाई गई। जयमाल के थोड़ी देर बाद दुल्‍हन की सहेलियां और घर की महिलाएं दुल्‍हन को लेकर उसके कमरे में गईं। इसी दौरान गांव का एक सिरफिरा लड़का वहां पहुंच गया। उसने दुल्‍हन को गोली मार दी।  गोली दुल्‍हन के चेहरे पर लगी जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।

गोली की आवाज सुनकर बाहर मौजूद लोग भी भागकर घर में पहुंचे लेकिन गोली मारने वाला युवक सबके सामने से छत से कूद कर भाग गया। मारी गई दुल्‍हन के पिता खूबी राम ने पुलिस को दी तहरीर में पूरी घटना का विवरण दिया है। सूचना पर एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने भी मौके पर पहुंचकर लोगों से पूरी जानकारी ली। पुलिस हत्यारोपी की तलाश में लगातार छापे मार रही है। इस वारदात के बाद दुल्‍हन के घर ही नहीं पूरे गांव में मातम का माहौल है।

दुल्हन की मौत के बाद बरात भी रात में ही लौट गई। एसपी देहात श्रीशचंद्र ने बताया कि अभी दुल्हन के परिवार के लोग काफी घबराए हुए हैं। उनसे युवक के बारे में पूछताछ की जा रही है। मृतका के पिता खूबीराम ने अनीश पुत्र हरलाल, कपिल पुत्र हरलाल, संजू पुत्र सुरेश और पंकू पुत्र रमेश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। फिलहाल, अभी चारों आरोपी फरार हैं।

गांव के लोगों ने बताया कि एकतरफा प्रेम में पागल अनीश के शादी के प्रस्ताव को जब काजल ने ठुकरा दिया, तो वह पागल हो गया। अनीश, काजल के घर से करीब 400 मीटर दूर रहता है। वारदात के बाद गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस लगा दी गई है।

रेलवे के स्क्रैप घोटाले में ग्रुप डी के तीन कर्मचारी गिरफ्तार, तीन सीनियर इंजीनियर हुए फरार

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के इन तीन भत्तों में होगा इजाफा

इस दिन लगेगा साल का पहला ग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा शुभ प्रभाव