समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष डा.अर्चना शर्मा के भरतपुर आगमन पर वार्ड 43 के खाली भूखण्ड पर लाइब्रेरी की उठाई मांग

भरतपुर 

समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष डा.अर्चना शर्मा के शनिवार को भरतपुर आगमन पर नगर निगम के पार्षद दीपक मुदगल सहित अन्य कई लोगों ने उनसे आग्रह किया कि वार्ड 43 में पिछले कई वर्षों से खाली पड़े समाज कल्याण के भूखण्ड का सदुपयोग कर वहां आधुनिक लाइब्रेरी विकसित की जाए।

दीपक मुदगल ने कहा कि आवासन मंडल के खाली भूखण्ड को समाज कल्याण के कार्यालय निर्माण हेतु अलॉट किया गया था जिसे विभाग अभी तक किसी भी कार्य में नहीं ले पाया है। मुद्गल ने बताया कि खाली भूखण्ड के कारण यहां के स्थानीय लोगों का जीना दूभर  हो रहा है। खाली भूखण्ड सेप्टिक टैंक का कार्य कर रहा है। जिला प्रशासन, सभागीय आयुक्त, स्थानीय मंत्री, मुख्य सचिव राजस्थान को इस संदर्भ में शिकायत दे चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है।

पार्षद ने सुझाव दिया कि खाली भूखण्ड को विकसित व उपयोगी बनाने  के लिए हिंदी व्याकरण, अंग्रेजी व  विदेशी भाषाओं को सीखने हेतु लैंग्वेज सेंटर  के साथ आधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण किया जाए जिससे स्थानीय निवासी ही नहीं अपितु भरतपुर संभाग को इसका लाभ मिल सके। इस पर समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष डा.अर्चना शर्मा ने खाली भूखण्ड को जल्द विकसित कर स्थानीय लोगों को राहत देने का आश्वासन दिया।

इससे पूर्व समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष डा.अर्चना शर्मा का भरतपुर आगमन पर स्वागत भवन में नगर निगम के पार्षद दीपक मुदगल, देवेन्द्र शर्मा, मनोज तिवारी, प्रेमचंद शर्मा, रामदयाल शर्मा, तरुण भारद्वाज ने स्वागत किया।

7th Pay Commission के बाद नहीं आएगा नया वेतन आयोग! सैलरी बढ़ाने का आ सकता है नया फॉर्मूला

अफसरों की बेरुखी से अटक गई हजारों रेलकर्मियों की पदोन्नति, रेलवे बोर्ड ने जताई नाराजगी

अजब प्रेम का गजब ट्राएंगल : Facebook पर दोस्ती, पति को छोड़ 4 साल से प्रेमी के घर रह रही थी पत्नी, तीनों ही मूक बधिर

मथुरा:जयमाला के बाद दुल्‍हन का कत्‍ल, गोली मारकर फरार हो गया सिरफिरा

रेलवे के स्क्रैप घोटाले में ग्रुप डी के तीन कर्मचारी गिरफ्तार, तीन सीनियर इंजीनियर हुए फरार

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के इन तीन भत्तों में होगा इजाफा