धौलपुर में दर्दनाक हादसे: स्लीपर कोच बस ने बाइक सवार युवकों को कुचला, दूसरे हादसे में बाइक डिवाइडर से टकराई, तीन युवकों की मौत

धौलपुर 

धौलपुर जिले में सोमवार दो दर्दनाक हादसे हुए  जिनमें तीन युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। एक हादसे में एक स्लीपर कोच बस ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। इससे दोनों ही युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे हादसे में एक बाइक डिवाइडर से जा टकराई जिसमें एक अन्य युवक की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया।

29 IAS अफसरों के तबादले, चार को सौंपा अतिरिक्त प्रभार, यहां देखिए पूरी लिस्ट

पहला हादसा धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 11 बी पर कंचनपुरा के पास हुआ। बाइकसवार दोनों  युवक धौलपुर से करौली जिला के कौडर गांव में रिश्तेदारी में जा रहे थे। जबकि स्लीपर कोच बस  जयपुर से धौलपुर आ रही थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया और बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवकों को अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार मृतकों की शिनाख्त गांगुली (21) पुत्र प्रेमसिंह  और बादल (18 ) पुत्र राजधर निवासी बीझौली के रूप में हुई है। हादसे के बाद ड्राइवर बस को भगा ले गया। युवकों की मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया।

काम से लौट रहे थे दो दोस्त, हादसे में एक की मौत
दूसरा हादसा धौलपुर में राजस्थान और उत्तर प्रदेश की सीमा पर  हुआ जिसमें एक बेकाबू बाइक डिवाइडर से टकरा गई।जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार  बाइक सवार युवक कासोटी खेड़ा गांव निवासी राज शर्मा पुत्र पातीराम (20) अपने दोस्त बरखेड़ा निवासी आशीष त्यागी के साथ बाइक पर जयपुर से धौलपुर लौट रहा था। इस दौरान कैंथरी बॉर्डर के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में राज शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया।

बैंक में डकैती: कर्मचारियों को बंधक बनाकर एक करोड़ का  कैश और गोल्ड लूट ले गए बदमाश

जयपुर में दर्दनाक हादसा: सरियों से भरे ट्रैक्टर में जा घुसी दो डॉक्टर दोस्तों की कार, एक की मौत | घर में नई ड्रेस का इंतजार करते रह गए बच्चे

आगरा में डबल मर्डर: व्यापारी और पत्नी की हत्या कर 15 लाख कैश व लाखों का सोना-चांदी लूट ले गए बदमाश

व्याख्याता पदोन्नति विवाद का अंत, सरकार ने निकाली ये गली

तरबतर हुआ राजस्थान, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, हो सकता है वज्रपात

मुझे अमन चाहिए…

हरियाणा स्टेट फार्मासिस्ट काउंसिल का वाइस प्रेसिडेंट गिरफ्तार, रजिस्ट्रार फरार, जानिए क्या है पूरा मामला

CM गहलोत ने लांघी भाषा की मर्यादा, बोले; केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत निकम्मे और एब्सेंट माइंड, इससे पहले सचिन पायलट को बोल चुके हैं निकम्मा