दर्दनाक हादसा: ट्रेलर और बोलेरो भिड़ंत के बाद खाई में गिरे, डिस्कॉम A.En.-टेक्नीशियन समेत 4 की मौत, JEN-मैकेनिक की हालत गंभीर

अलवर 

राजस्थान से इस समय एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। मंगलवार सुबह ट्रेलर, बोलेरो और बाइक भिड़ंत के बाद 30 फीट गहरी खाई में जा गिरे। इससे बोलेरो में सवार डिस्कॉम A.En.-टेक्नीशियन समेत 4 की मौत हो गई जबकि JEN-मैकेनिक की हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसा अलवर शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर अलवर-बहरोड रोड पर जिंदोली सुरंग हनुमान मंदिर के पास हुआ जहां  सीमेंट से भरा ट्रेलर, बाइक व बोलेरो कार में भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद तीनों वाहन रोड से नीचे करीब 30 फीट गहरी खाई में गिर गए। इस दौरान सीमेंट से भरा ट्रेलर बोलेरो कार पर गिरा। जिसके नीचे बोलेरो में बैठे  से विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अलवर की टीम के अधिकारी व कर्मचारी दब गए। स्थानीय लोगों ने दबे हुए लोगों को निकालने की मशक्कत की और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अलवर जिला हॉस्पिटल भर्ती कराया।

पुलिस के अनुसार, हादसे में बोलेरो सवार 5 में से 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। मृतकों में बिजली निगम के AEN (पीएलसीसी) एसके अरोड़ा, टेक्नीशियन नटवर व रविंद्र शर्मा व ड्राइवर बाबूलाल की इस हादसे में मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार जेईएन राजेश गुर्जर, बोलेरो में सवार रेडियो मैकेनिक मदन चंद मीना गंभीर घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि बोलेरो गाड़ी RJ 02 TA 3278 से अलवर बिजली विभाग की टीम अलवर शहर के काली मोरी इलाके से रवाना हुई थी। इसी दौरान जिंदोली घाटी के मोड़ पर बोलेरो कार और सीमेंट से भरे 22 चक्का ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण थ कि टक्कर के बाद तेज धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे। वहां जाकर देखा तो ट्रेलर और बोलेरो खाई में गिरे हुए थे। ट्रेलर बोलेरा पर गिरा हुआ था।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीण और स्थानीय लोगों की मदद से दबे हुए लोगों को निकालने की कोशिश की। कार पूरी तरह ट्रॉले के नीचे दबी होने के कारण लोग घायलों को नहीं निकाल सके। इसके बाद मौके पर जेसीबी बुलाई गई और रेस्क्यू का काम शुरू हुआ।

हादसे में नीमराना (अलवर) निवासी जेईएन राजेश कुमार व मैकेनिक मदन घायल हैं। जिन्हें अलवर जिला हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि जेईएन राजेश गुर्जर बाइक पर थे। बाइक भी ट्रॉले की चपेट में आ गई और वे घायल हो गए।

लोगों ने बताया कि 5 लोग बोलेरो में सवार थे। एक युवक टायर के नीचे दबा दिख रहा था। बाकी नजर नहीं आए। ट्रेलर में सवार लोग बच गए। लोगों ने बताया कि ट्रेलर  सीमेंट से ओवरलोड था।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

आगरा में रोंगटे खड़ा कर देने वाली घटना, कातिल पत्नी ने पति को दी दर्दनाक मौत | दो दिन तक शव के साथ सोई, फिर खुद ही थाने पहुंच कर बोली; पति का मर्डर कर दिया है

रेलवे कर्मचारियों के पेंशन पर बड़ा अपडेट, RBI ने इस बैंक को सौंपी जिम्मेदारी

कांग्रेस राज में बने सभी बोर्ड, निगम, आयोग, टास्क फोर्स, राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय समितियां भंग | भजनलाल सरकार ने उठाया बड़ा कदम

बैंक में लोन के नाम पर 130 करोड़ का घोटाला | PNB के पूर्व डीजीएम और पूर्व चीफ जनरल मैनेजर सहित 6 के खिलाफ चलेगा केस

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें