भरतपुर में मिला संदिग्ध बांग्लादेशी, फर्जी आईडी बरामद, पहचान छुपाकर क्रशर पर कर रहा था मजदूरी

भरतपुर 

सेना की गुप्तचर शाखा की सूचना पर भुसावर पुलिस ने क्रशर जोन स्थित विनायक स्टोन क्रशर से शनिवार को एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा है। बांग्लादेशी नागरिक फर्जी तरीके से आधार कार्ड व पैन कार्ड बनवाकर अपनी पहचान छुपाते हुए क्रशर नौकरी कर रहा था। तलाशी में उसके पास से फर्जी तरीके से बनवाए आधार कार्ड व पैन कार्ड बरामद हुए हैं। अब पुलिस  क्रशर जोन में मजदूरी करने वालों की डिटेल खंगाल रही है।

पकड़े गए बांग्लादेशी ने पूछताछ में अपना नाम रजाउल खान (22) पुत्र खोखा खान निवासी सताबगंज जिला दिनजपुर बांग्लादेश बताया है। उसने बताया कि करीब 8 साल पहले परिवार की आर्थिक हालात खराब होने पर एक दलाल बॉर्डर क्रॉस करवा कर दिल्ली लाया। यहां हरियाणा के मेवात क्षेत्र के ताबडू सोना में एक क्रशर पर मुनीम से 8 या 9 हजार रुपए लेकर उसे उसके हवाले कर दिया। इसके बाद वह राजस्थान के करौली, मध्यप्रदेश के ग्वालियर समेत अन्य क्रशरों पर कार्य करने के बाद जिले के रुदावल और फिर भुसावर क्रशर जोन में कार्य करने लगा।

जानकारी में आया है कि आधार कार्ड व पैन कार्ड बनने के बाद उसने दो मोबाइल की सिम नम्बर 8955052987/ 8302305233 खरीदी और दोनों नंबरों से बदल-बदल कर अपने पिता खोखा खान से बांग्लादेश के मोबाइल नम्बर 8801877465376, दोस्त सोजित के मोबाइल नंबर 8801780357846,  बहन जिन्नातुल के मोबाइल नंबर 801325010172 व आलम नामक बांग्लादेशी नागरिक से 801878840942 पर लगातार बात करता रहा।

इधर सूत्रों ने बताया कि मिलिट्री इंटेलिजेंस यह जानकारी जुटा रही है कि जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में किन-किन क्रशरोंपर आधार कार्ड व पैन कार्ड बनवाकर बिना पुलिस वेरिफिकेशन कराए कितने और विदेशी नागरिक रह रहे हैं। वहीं जिले के ऐसे मोबाइल टावरों की डिटेल भी खंगाली जा रही है जिन टावरों से विदेशों में बात की गई है। इस घटना के बाद बिना पुलिस वेरिफिकेशन कराए क्रेशर पर कार्य करा रहे क्रेशर मालिक भी संदेह के घेरे में नजर आ रहा है। अधिकारी फर्जी दस्तावेज तैयार कर आधार कार्ड व पैन कार्ड बनाने वाले से पूछताछ कर सकते है।

सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के पांच रिटायर जजों को बनाया वरिष्ठ अधिवक्ता, इनमें दो राजस्थान में रहे हैं जज

भ्रष्टाचार के आरोपों में तीन जज बर्खास्त, जांच में दो जज बरी, जानिए क्या है पूरा मामला

महिला ने दो बेटियों के साथ किया सुसाइड, उठाया ऐसा खतरनाक कदम; जानेंगे तो कांप जाएंगे

‘कुतुब मीनार में खुदाई का कोई फैसला नहीं लिया गया’, केंद्रीय मंत्री का बयान

शिक्षकों के लिए प्रताड़ना काल बन गया ग्रीष्मावकाश, तनाव में आ रहे संस्था प्रधान

अपना घर आश्रम उदयपुर में हुआ एक अदभुत मिलन, 40 साल से बिछड़े हुए भाई को भाई से मिलाया

बैंक ऑफ बड़ौदा के सीनियर मैनेजर को ED ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

वसुंधरा नहीं होंगी राजस्थान भाजपा का CM चेहरा, PM मोदी होंगे फेस

ज्ञानवापी मामले की वाराणसी कोर्ट में ही होगी सुनवाई, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा

31 मई को देश भर में थम सकते हैं रेल के पहिए, जानिए इसकी वजह