महिला ने दो बेटियों के साथ किया सुसाइड, उठाया ऐसा खतरनाक कदम; जानेंगे तो कांप जाएंगे

नई दिल्ली 

एक महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ सुसाइड करने का एक ऐसा खतरनाक कदम उठाया कि आप जानेंगे तो कांप जाएंगे। इस महिला ने अपने जिस कमरे में दो बेटियों के साथ सुसाइड किया उसे उसने अंगीठी जला कर गैस चैम्बर  बना डाला और फिर उसमें दम घुटने से उनकी मौत हो गई। कमरे में ढेरों सुसाइड नोट भी मिले हैं जिनमें उनका कमरा खोलने वालों के लिए वॉर्निग भी लिखी हुई है।

दिल दहला देने वाली यह घटना देश की राजधानी दिल्ली के वसंत विहार इलाके की है।   दिल्ली पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान मंजू और उसकी दो बेटियों अंशिका और अंकू के रूप में हुई है। महिला की उम्र 60 साल है और बेटियों की उम्र 25 और 28 साल के आसपास है।

कमरे में तीन अंगीठी जल रही थीं और पास ही एक गैस सिलेंडर खुला हुआ था। महिला ने सुसाइड के लिए फ्लैट में अंगीठी जलाई और उसे एक गैस चैंबर में तब्दील कर दिया। पुलिस ने बताया कि फ्लैट के सभी दरवाजे और खिड़कियां पॉलीथिन से पैक थे और सिलेंडर की नॉब खुली हुई थी। पास में एक जलती हुई अंगीठी भी मिली। पुलिस की प्राम्भिक पड़ताल में ऐसा मानना है कि  कि कोयले के धुएं की वजह से कमरे में जहरीली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनी और उसमें तीनों का दम घुट गया। मृतक महिला की पहचान मंजू के तौर पर हुई है। वह काफी दिनों से बीमार थी और बिस्तर से उठ भी नहीं पाती थी।

सुसाइड में नोट में लिखी वार्निंग- कमरे में जानलेवा गैस भरी है
पुलिस के अनुसार मौके पर मिले सुसाइड नोट में से एक में, फ्लैट में घुसने वाले लोगों के लिए इंस्ट्रक्शन लिखे गए थे। इसमें लिखा था- कमरे में बहुत ही जानलेवा कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भरी हुई है, यह ज्वलनशील है। कृपया खिड़की खोलकर और पंखा खोलकर कमरे को वेंटिलेट करें। माचिस, मोमबत्ती या कुछ भी न जलाएं। पर्दा हटाते समय सावधान रहें, क्योंकि कमरा खतरनाक गैस से भरा है, सांस न लें।

फ्लैट में पहले काम करने वाली एक महिला के मुताबिक, मृतका  पैसे की तंगी की वजह से परेशान थीं। उसके घर में काम करने वाली बाई सुबह से कई बार फ्लैट पर गई, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला और न ही फोन उठाया। बाई ने पड़ोसियों को इस बात की जानकारी दी। पड़ोसियों ने खिड़की के जरिए फ्लैट में अंदर झांकने की कोशिश की तो उन्हें गैस का एहसास हुआ। पड़ोसियों  के अनुसार महिला के पति उमेश श्रीवास्तव की पिछले साल कोरोना से मौत हो गई थी। तभी से यह परिवार परेशान था।

‘कुतुब मीनार में खुदाई का कोई फैसला नहीं लिया गया’, केंद्रीय मंत्री का बयान

शिक्षकों के लिए प्रताड़ना काल बन गया ग्रीष्मावकाश, तनाव में आ रहे संस्था प्रधान

अपना घर आश्रम उदयपुर में हुआ एक अदभुत मिलन, 40 साल से बिछड़े हुए भाई को भाई से मिलाया

बैंक ऑफ बड़ौदा के सीनियर मैनेजर को ED ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

वसुंधरा नहीं होंगी राजस्थान भाजपा का CM चेहरा, PM मोदी होंगे फेस

ज्ञानवापी मामले की वाराणसी कोर्ट में ही होगी सुनवाई, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा

31 मई को देश भर में थम सकते हैं रेल के पहिए, जानिए इसकी वजह

ज्ञानवापी में स्वास्तिक, त्रिशूल और कमल के ढेरों निशान, सर्वे रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, जानिए डिटेल

अनुकंपा नियुक्ति पर कैट का बड़ा फैसला, रेलवे कर्मचारी की बेटी को नहीं दी नियुक्ति, जानिए वजह