श्रीअग्रसेन महिला विद्यापीठ भरतपुर के चुनाव की गहमागहमी चरम पर

भरतपुर 

भरतपुर में श्रीअग्रसेन महिला विद्यापीठ के त्रिवर्षीय चुनाव की गहमागहमी चरम पर पहुंच गई है। चुनाव का पहला चरण 10 जुलाई रविवार को पूरा होगा जबकि दूसरा चरण 17 जुलाई को पूरा होगा। चुनाव में दो अलग – अलग ग्रुप अपने-अपने पैनल को जिताने के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं।

प्राप्त सूचना के अनुसार इस चुनाव में कृष्ण कुमार अग्रवाल ऑयल मिल वाले और अनिल अग्रवाल हुंडई वाले के दो ग्रुपों के पैनल आमने – सामने हैं। दस जुलाई को होने वाले पहले चरण के चुनाव में गयारह और पांच सदस्यों के निर्वाचन की दो अलग – अलग कैटगरी के चुनाव होंगे। इसके तहत गयारह  सदस्यों के लिए 21 उम्मीदवार चुनव मैदान में है। जिसमें 81 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

इसी तरह दूसरी कैटेगरी के पांच सदस्यों के चुनाव के लिए दस उम्मीदवार मैदान में हैं। जिसमें 69 मतदाता अपने  मताधिकार का प्रयोग करेंगे।  इसी तरह रविवार को ही दो महिला सदस्यों का भी चुनाव होगा जिसके लिए चार महिलाएं मैदान में डटी हैं। इसमें 35 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी। पहले चरण के चुनाव के लिए वोटिंग सुबह दस बजे शुरू होकर दो बजे तक चलेगी और इसी दिन इसके नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।

दूसरा चरण का मतदान 17 जुलाई को
श्रीअग्रसेन महिला विद्यापीठ भरतपुर के दूसरा चरण का मतदान 17 जुलाई को होगा और उसके नतीजे भी उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे। पहले चरण में जो सदस्य निर्वाचित होकर आएंगे वे दूसरे चरण में अध्यक्ष, एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष, एक मंत्री, एक सहमंत्री, एक संयुक्त मंत्री, एक कोषाध्यक्ष और एक अंकेक्षक का चुनाव करेंगे।

जयपुर SMS मेडिकल कॉलेज में MBBS थर्ड ईयर के स्टूडेंट ने किया सुसाइड

काश! इन जख्मों को कोई चीख मिल पाती

IFS अफसर ने रिश्वत में मांगे एक करोड़, दस लाख की मासिक बंधी और जमीन की बिक्री में पांच लाख कमीशन, जानिए क्या है यह घूस का खेल

ड्रग इंस्पेक्टर निकला काले धन का कुबेर, तीन राज्यों में साम्राज्य, अब तक मिली 8 करोड़ की दौलत, लाखों में बेचता था फार्मासिस्ट की डिग्री

रेलवे ने रचा इतिहास, 10 महीने की राधिका को रेलवे में मिली नौकरी, पहली बार इतनी छोटी बच्ची का रजिस्ट्रेशन

राजस्थान के हजारों समायोजित शिक्षाकर्मी हो रहे परेशान, जानिए इसकी वजह