गहलोत के खिलाफ सचिन सड़क पर, कहा- वसुंधरा राज के 45 हजार करोड़ के घाेटालों पर पर्दा डाल रही है सरकार |  सीएम गहलोत पर बरसे- आखिर एक्शन क्यों नहीं ले रहे, अब मैं करुंगा अनशन

जयपुर 

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं; लगता है राजस्थान कांग्रेस में अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम व पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के बीच आरपार का युद्ध शुरू हो गया है। सचिन पायलट ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर गहलोत सरकार के खिलाफ अनशन करने का ऐलान किया। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में सीएम अशोक गहलोत की नीयत पर बड़े सवाल खड़े किए और कहा कि वसुंधरा राज के 45 हजार करोड़ के घोटालों की जांच कराने वादा हमने सत्ता में आने से पहले लोगों से किया था, लेकिन अब हमारी ही सरकार इस पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है।  नोट करने वाली बात ये है कि सचिन पायलट ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गहलोत को जमकर घेरा और वह वीडियो भी दिखाए जिसमें खान, बजरी और कालीन जैसे  घोटालों को लेकर स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वसुंधरा सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं

सचिन पायलट ने कहा, “मैंने मुख्यमंत्री गहलोत से पूर्व CM वसुंधरा राजे के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन गहलोत ने कोई एक्शन नहीं लिया।” पायलट ने कहा कि अब वह वसुंधरा राज के घोटालों की जांच कराने के मांग को लेकर11 अप्रेल को जयपुर में शहीद स्मारक पर एक दिन के अनशन पर बैठेंगे। पायलट ने का कहना था कि, “वसुंधरा सरकार में हुए भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं की गई। जबकि विपक्ष में रहते हुए हमने वादा किया था कि जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि अब राजस्थान विधान सभा के चुनाव को 6-7 महीने बचे हैं, विरोधी भ्रम फैला सकते हैं कि कहीं कोई मिलीभगत तो नहीं है, यह साबित करने के लिए जल्दी कार्रवाई करनी होगी। ताकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगे कि हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है।”

सचिन ने कहा कि  साल 2013 में हम सत्ता में थे और उसके बाद हमारी सरकार चली गई थी और बीजेपी की मजबूत सरकार बनी थी। उस वक्त पार्टी आलाकमान ने मुझे प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया और हमने पूरे 5 साल कड़ी मेहनत की थी। वसुंधरा सरकार के घोटालों को जनता के सामने रखा था। मैंने सीएम गहलोत को 28 मार्च 2022 को पहली चिट्ठी लिख कर इस वायदे की याद दिलाई थी। उस पर कोई जवाब नहीं मिला। फिर दूसरी चिट्ठी लिखी। उसका भी जवाब नहीं आया। केंद्र सरकार पिछले कुछ समय से विपक्ष के लोगों को टारगेट कर रही है। ईडी ने जिन नेताओं नोटिस दिया या छापे डाले उनमें से 95 फीसदी नेता विपक्ष के हैं।”

सचिन पायलट ने कहा, ‘क्या कारण है कि बार-बार सत्ता में आने के बावजूद हम विपक्ष में रहते जो आरोप लगाते हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं करते। हम दोबारा जब चुनाव में जाएंगे तो हमारी बात पर कोई यकीन करेगा। इसलिए जरूरी है कि हम कोई एक्शन लें।” वे बोले-  जांच में अगर निकल कर आता है कि कोई दोषी नहीं था तो मान लेंगे कि गहलोतजी और मैं झूठे थे। जब तक कोई केस रजिस्टर्ड नहीं होगा, तब तक लोग कैसे मान लेंगे कि हमने जो आरोप लगाए थे, वह सही हैं या गलत।”

हाईकमान ने भी नहीं सुनी
पायलट ने कहा, “मैंने राजस्थान को लेकर हाईकमान को जो सुझाव दिए थे, उनमें से एक सुझाव यह भी था कि हमने विपक्ष में रहते हुए जो भ्रष्टाचार और घोटालों के आरोप लगाए थे, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसा नहीं लगना चाहिए कि हमने केवल चुनाव की रोटियां सेकने के लिए आरोप लगाए थे। सवा चार साल बीत जाने के बावजूद आज तक कार्रवाई नहीं हुई।”

गहलोत के भाषणों के वीडियो भी दिखाए
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अशोक गहलोत की ओर से वसुंधरा सरकार पर खान, बजरी और कालीन जैसे घोटालों को लेकर लगाए गए आरोपों के वीडियो भी दिखाए गए। (ऊपर चित्र में देखिए)

अब एक दिन के अनशन पर बैठूंगा
पायलट ने कहा- 11 अप्रैल को प्रसिद्ध समाज सुधारक ज्योतिबा राव फुले की जयंती है , उसी दिन मैं शहीद स्मारक पर एक दिन का अनशन करूंगा। मैने जिला प्रशासन को इस बारे में सूचना दे दी है। जनता जनार्दन है।’

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

SBI में असिस्टेंट मैनेजर का हैरतअंगेज कारनामा, बीस लाख के गबन को ऐसे दिया अंजाम | पुलिस में मामला दर्ज

राजस्थान में खुलेंगे नए पुलिस कार्यालय, थाने और चौकियां 1369 नवीन पदों का होगा सृजन | जानिए किन-किन जिलों को मिली ये सौगात

‘हम सत्ता में आए तो राहुल गांधी को सजा देने वाले जज की काट लेंगे जीभ’ | कांग्रेस नेता का शर्मनाक बयान

बिजनेसमैन के यहां CGST टीम की रेड, दीवार फोड़कर निकाला तीन करोड़ कैश | ऐसे खुला काला चिट्ठा

UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी में जूनियर इंजीनियर और पब्लिक प्रॉसिक्‍यूटर समेत कई पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, यहां देखिए डिटेल्स

महिला जज पहुंची फैमिली कोर्ट, लगाई ये गुहार, आया ये फैसला | सरकारी वकील पति को लगा झटका

बस सात साल और करिए इंतजार! अब 2030 के बाद हमेशा के लिए अमर हो जाएंगे आप

Good News: स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज, सरकार ने बढ़ाई ब्याज दरें | जानें नई दरें

भांजे की शादी में 8 करोड़ 15 लाख का मायरा, 2.21 करोड़ नकद, एक किलो सोना, 100 बीघा जमीन और गांव के हर परिवार को दिया डेढ़ तोला चांदी का सिक्का