राहुल गांधी के साथ मीटिंग में गहलोत-पायलट में सुलह, मिलकर लड़ेंगे चुनाव | तनातनी पर फिलहाल लगा विराम

नई दिल्ली 

राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के लिए राहत भरी खबर है। पिछले विधान सभा चुनाव के कुछ महीने बाद से ही सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच चल रही तनातनी पर फिलहाल विराम लग गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली स्थित बंगले पर राहुल गांधी के साथ चार घंटे तक चली मीटिंग में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सुलह कराई गई और फैसला किया गया कि दोनों नेता मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

दिल्ली में सड़क पर खौफनाक वारदात ‘साक्षी’ तड़पती रही और ‘साहिल’ चाकुओं से गोदता रहा… इससे भी मन नहीं भरा तो पत्थर से सिर कुचल दिया | इस वीडियो में देखिए पूरी घटना

अब इस बात पर नजर है कि दोनों नेताओं के मन अभी मिले या नहीं क्योंकि दोनों के बीच आज हुई सुलह के बाद इनकी बॉडी लैंग्वेज बता रही थी कि अभी बहुत कुछ ठीक होना है। मीटिंग के बाद गहलोत जहां मुस्कराते हुए बाहर निकले। वहीं सचिन पायलट के चेहरे पर ऐसी मुस्कान नजर नहीं आई। राजनीति पर बारीक नजर रखने वाले विशेषज्ञों का मानना है कि सुलह से सचिन अभी खुश नहीं है। जल्दी ही सचिन के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की फिर मीटिंग हो सकती हैफ़िलहाल आज की सुलह के बाद  इन दोनों नेताओं के बयान अभी सामने नहीं आए हैं। बस, गहलोत मुस्करा जरूर दिए।

किरकिरी के बाद सरकार ने बर्खास्त प्रिंसिपल शेर सिंह मीना को पदोन्नति देने वाले IAS गौरव अग्रवाल को किया APO | रीट पेपर लीक केस में जेल में बंद है शेर सिंह

दोनों नेताओं में सुलह के बाद  कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ही सामने आए और कहा कि दोनों नेताओं के नेतृत्व में ही इस साल होने वाला राजस्थान विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा। सूत्रों ने बताया कि आलाकमान ने सुलह का जो फार्मूला निकाला है, वह सचिन को अभी रास नहीं आ रहा है। इसलिए केसी वेणुगोपाल ने शायद इसीलिए कहा कि अभी दोनों के बीच एक फेज की बातचीत होनी बाकी है। समाधान का क्या फॉर्मूला तय किया गया, यह उन्होंने अभी साफ नहीं किया।

गहलोत-पायलट के बीच यह तात्कालिक सुलह का रास्ता पायलट के अल्टीमेटम को देखते हुए निकाला गया है। यह अल्टीमेटम 30 मई को खत्म हो रहा है। केसी वेणुगोपाल ने केवल इतना ही कहा- बैठक में तय हुआ कि गहलोत और पायलट मिलकर एक साथ चुनाव लड़ेंगे। गहलोत और पायलट दोनों ने हाईकमान पर डिसीजन छोड़ दिया है।

बर्खास्त प्रिंसिपल को प्रमोशन देने का मामला: निदेशक गौरव अग्रवाल को APO करने के बाद अब शिक्षा विभाग के तीन अफसर सस्पेंड

आपको बता दें कि सचिन पायलट ने पेपर लीक और वसुंधरा  राज के करप्शन के खिलाफ 11 मई से अजमेर से जयपुर के बीच पैदल यात्रा की थी। 15 मई को यात्रा के समापन पर जयपुर के महापुरा में की गई सभा में पायलट ने तीन मांगें रखकर 15 दिन में उन पर कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया था। पायलट ने पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे की सरकार के करप्शन पर हाईलेवल कमेटी बनाने, आरपीएससी को भंग कर पुनर्गठन करने और पेपर लीक से प्रभावित बेरोजगारों को मुआवजा देने की मांग रखी थी। तीनों मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी थी। पायलट के अल्टीमेटम को 30 मई को 15 दिन पूरे हो जाएंगे। तीनों में से किसी मांग को सरकार ने नहीं माना है।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें  

दिल्ली में सड़क पर खौफनाक वारदात ‘साक्षी’ तड़पती रही और ‘साहिल’ चाकुओं से गोदता रहा… इससे भी मन नहीं भरा तो पत्थर से सिर कुचल दिया | इस वीडियो में देखिए पूरी घटना

सौंदर्य…

देर रात गहलोत सरकार ने पुलिस के बेड़े में किया बड़ा फेरबदल, 142 RPS के तबादले, कई जिलों में डिप्टी एसपी बदले | यहां देखें पूरी लिस्ट

इस सरकारी यूनिवर्सिटी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बम्पर भर्ती | देखिए डिटेल

तैश में आए विधायक, तहसीलदार को थप्पड़ दिखाकर धमकाया | तेरी अक्ल- मेरी अक्ल पर बढ़ी तकरार हाथापाई तक पहुंची, फिर हुआ ये

नवगठित जिलों में शिक्षा विभाग के कार्यालय स्थापित करने की शुरू हुई कवायद | CBEO को दी ये जिम्मेदारी

2000 के नोटों में 2.85 करोड़ रुपए लेकर बैंक पहुंचा कारोबारी का बेटा, मैनेजर ने बुला ली पुलिस, फिर ये हुआ

खाली हुए DPC कोटे के 19 हजार पद, डगमगाई स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था | माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने तदर्थ पदोन्नति पर पदस्थापन की मांगी मंजूरी, जानिए पूरा मामला