राजा खेमकरण सोगरिया जयन्ती समारोह: ‘17वीं सदी के  महान योद्धा और आधुनिक भरतपुर के  निर्माता थे राजा खेमकरण’

भरतपुर 

मथुरा रोड  स्थित जघीना तिराहे पर राजा खेमकरण सोगरिया की 354वीं जयन्ती के अवसर पर राजा खेमकरण की प्रतिमा पर पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह एवं तकनीकी शिक्षा व आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें 17वीं सदी का महान योद्धा एवं आधुनिक भरतपुर का निर्माता बताया।

भरतपुर जिले में ‘नई हवा’ का और विस्तार, वैर में मुरारी शर्मा को प्रतिनिधि नियुक्त किया

पुष्पांजलि के बाद श्याम मैरिज गार्डन में आयोजित समारोह में पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने राजा खेमकरण सोगरिया को नमन करते हुए सभी को मकर संक्राति की बधाई दी और कहा कि युवाओं को महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताए  मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भरतपुर के महाराजाओं ने सभी लोगों को साथ लेकर क्षेत्र एवं धर्म की रक्षा की और ऐसे सामाजिक विकास के कार्य किए  जो आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को गोत्रवाद से दूर रहने की आवश्यकता है क्योंकि हम सभी एक ही समाज के लोग हैं। यदि गोत्रवाद रहेगा तो हम आगे बढ नहीं सकेंगे।

वो योगी सन्यासी…

विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि जाट समाज ऐसा समाज रहा है जिसने सभी जातियों को साथ लेकर भरतपुर की रक्षा की है। उन्होंने सुग्रीव मन्दिर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से 20 लाख रुपए  देने  का विश्वास दिलाया तथा भरतपुर में खुलने वाले महाविद्यालयों में से किसी एक महाविद्यालय का नाम राजा खेमकरण के नाम करने की आवश्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने राजा खेमकरण के नाम पर डाक टिकट जारी करने के सम्बन्ध में कहा कि महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीश धनकड से मिलकर इस मांग को पूरा कराया जाएगा।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक और अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य हस्तीमल का निधन, ऐसा था उनका जीवन

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि भरतपुर के विकास में सभी धर्मों व जातियों के लोगों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है तभी विकास को अपेक्षित गति मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि राजा खेमकरण सोगरिया सहित अन्य राजाओं ने देश के इतिहास में भरतपुर को अपनी पहचान दिलाई। उन्होंने विश्वास दिलाया कि राजा खेमकरण सोगरिया की फतेहगढ़ी में प्रतिमा लगाने और किसी एक पार्क का नाम राजा खेमकरण के नाम कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जघीना रोड पर राजा खेमकरण द्वार का निर्माण का कार्य प्रारंभ करा दिया गया है तथा राजा खेमकरण तिराहे को आकर्षक बनाने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक विजय बंसल ने कहा कि राजा खेमकरण सोगरिया ने अपनी वीरता से भरतपुर का नाम रोशन किया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सोगरिया समाज की मांगों को पूरा कराने में सहयोग किया जाएगा। प्रारंभ में इतिहासकार रामवीर सिंह वर्मा ने राजा खेमकरण सोगरिया के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह, डिप्टी मेयर गिरीश चौधरी, कुम्हेर के प्रधान श्यामवीर, पूर्व प्रधान विजयपाल, पूर्व सभापति शिवसिंह भौंट, डीग नगर पालिका के चैयरमैन निरंजन टकसालिया, राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष संतोष फौजदार, साहबसिंह चौधरी, श्यामसिंह जघीना, प्रेमसिंह कुन्तल, घनश्याम सरपंच, पार्षद सतीश सोगरवाल, दलवीर जघीना, ज्ञानू जघीना, राजू ठेकेदार, रघुवीर सिंह टुण्डा, दर्याब नेता, विक्रम सिंह सरपंच, हजारी सिंह, लेखराज, कप्तान सिंह, गंभीर सिंह, गिर्राज सिंह, नरेन्द्र बनिया, जेपी सिंह, अशोक जघीना, मनोज, मानसिंह सरपंच सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  और सिटी लिखकर मैसेज करें

वो योगी सन्यासी…

सब के काम की खबर: BHIM UPI और Rupay Card के इस्तेमाल पर केंद्र सरकार का तोहफा, अब मिलेगा इंसेंटिव, मोदी कैबिनेट ने किए ये बड़े एलान

रेलवे की पहल: सर्दी के मौसम में अब जनरल टिकट पर स्लीपर क्लास में करिए सफर, जानिए क्या है प्लान

भरतपुर जिले में ‘नई हवा’ का और विस्तार, वैर में मुरारी शर्मा को प्रतिनिधि नियुक्त किया

OMG! लापरवाही की पराकाष्ठा! बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 50 पैसेंजर्स को जमीन पर ही छोड़ कर उड़ गया विमान!

ये हैं देश के सबसे सुरक्षित बैंक, नहीं डूबेगा आपका पैसा, RBI ने जारी की लिस्ट

असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली बम्पर भर्ती, यहां देखिए  डिटेल

New Year Gift: NSC, डाकघर सावधि जमा, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम पर अब ज्यादा ब्याज