राजस्थान में 48 घंटे और सताएगी हीटवेव, एक हफ्ते बाद प्री मानसून की बारिश, जानिए अपने जिलों के मौसम का हाल

जयपुर 

राजस्थान में हीटवेव अभी अगले 48 घंटे और सताएगी। इस बीच मौसम विभाग से एक राहतभरी सूचना मिली है जिसके अनुसार एक हफ्ते बाद राजस्थान में प्री मानसून की बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

मौसम विभाग का कहना है कि एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा एयर हीटवेव अगले 48 घंटे और सताएगी। विभाग ने भीषण गर्मी के बीच राहत की खबर भी देते हुए बताया है कि राजस्थान में 15 जून के बाद प्री मानसून की बारिश का दौर शुरू हो सकता है। आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य के अधिकतर भागों पर मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद मौसम में बदलाव होगा। राज्य के कुछ भागों में 14-15 जून के बाद प्री मानसून गतिविधियां शुरू होने की संभावना है।

आपको बता दें कि पिछले साल मानसून ने 18 जून तक राजस्थान में हाड़ौती, मेवाड़, वागड़ के रास्ते से प्रवेश किया था। दक्षिणी-पश्चिमी मानसून राजस्थान में मेवाड़-वागड़ के रास्ते आता है। बांसवाड़ा में मानसून का प्रवेश सबसे पहले होता है। इस कारण इसे मानसून का प्रवेश द्वार भी कहते हैं। पिछले साल हाड़ौती व मेवाड़ के रास्ते 24 जून को प्रवेश किया था तो वहीं, 2019 में मेवाड़-वागड़ के रास्ते दो जुलाई को प्रवेश किया था। मानसून यहीं से पूरे राजस्थान में छाता है।

इन जिलों में येलो एलर्ट
रविवार को कई जिलों में उष्ण लहर चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनू, बूंदी, करौली, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर जिलों में उसने उष्ण चलने की आशंका जताई गई हैआगामी 3 दिनों तक पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में तेज धूल भरी हवाएं 25 से 33 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की भविष्यवाणी मौसम विभाग की ओर से की गई है

कहां कितना रहा तापमान
अजमेर में 41.6 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 43.4, वनस्थली में 45.2, अलवर में 45.2, जयपुर में 42.8, पिलानी में 45.6, सीकर में 42, कोटा में 44.3, बूंदी में 45, चित्तौड़गढ़ में 44.8, डबोक में 41, बाड़मेर में 42.8, पाली में 42.8, जैसलमेर में 42.5, जोधपुर में 42.5, फलौदी में 43.4, बीकानेर में 44.5, चूरू में 45.5, श्रीगंगानगर में 47.5, धौलपुर में 47.7, नागौर में 43.7, टोंक में 44, बारां में 44.5, डूंगरपुर में 42.9, हनुमानगढ़ में 46, जालौर में 43, सिरोही में 46, सवाई माधोपुर में 44.5, करौली में 46.4 और बांसवाड़ा में 45 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया

अच्छी पहल: भरतपुर ऑयल मिलर्स एसोशिएशन कराएगा असहायों को नि:शुल्क भोजन

अब राज्यसभा चुनाव में हुई ACB की एंट्री, कांग्रेस ने जताई विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका

बांग्लादेश में बड़ा हादसा: कंटेनर डिपो में लगी भीषण आग, 35 लोगों की मौत, 450 से अधिक घायल

जयपुर में भीषण हादसा: बेकाबू कार ने छीन ली स्कूटी सवार दो बहनों की जिंदगी

पुस्तक समीक्षा: वाणी के जादूगर उद्घोषकों के लिए अद्भुत पुस्तक ‘वाक्‌ कला’

पर्यावरण संरक्षण में कंपनियों का सामाजिक उत्तरदायित्व

भारत का ये है इकलौता जज जिसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया, वजह थी खौफनाक

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा