भरतपुर जूडो कराटे क्लब के संस्थापक जयशंकर टाईगर की 23 वीं पुण्यतिथि पर खिलाड़ियों ने प्रदर्शन कर दी श्रद्धांजलि

भरतपुर 

भरतपुर जूडो कराटे क्लब के संस्थापक स्वर्गीय जयशंकर टाईगर की 23 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किला स्थित टाईगर क्लब में किया गया। इस अवसर पर क्लब के खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक प्राप्त किए उनको सर्टिफिकेट तथा शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

कैबिनेट मंत्री के गले में अचानक डाल दिए दो कोबरा, अटक गई सांस, फिर हुआ ये | देखिए ये वीडियो

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में  क्लब के संरक्षक मंडल सदस्य सीताराम गुप्ता लुपिन, गिरधारी तिवारी पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, अनुराग गर्ग अध्यक्ष अग्रवाल समाज, रेनू गोरावर वरिष्ठ नगर निगम पार्षद, ब्राह्मण सभा जिला अध्यक्ष डॉ. लोकेश शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष एवं क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशलेश शर्मा एवं जिला महामंत्री इंजी जीवन लाल शर्मा, सीए अतुल मित्तल वरिष्ठ समाजसेवी, सतीश कुमार संयुक्त परिवहन आयुक्त जयपुर, डॉ. कुसुम शर्मा, बाबा सुग्रीव स्कूल निदेशक इंजी. रवि शर्मा एवं प्रिंसिपल रंजना तिवारी, पुष्पेंद्र सिंह कुंतल उपनिदेशक सूचना एवं संचार विभाग भरतपुर, महेश सिनसिनवार उप विकास अधिकारी कुम्हेर, प्रेम सिंह कुंतल जाट महासभा अध्यक्ष, देवेंद्र चामड़ अध्यक्ष गायत्री परिवार, दयाचंद पचौरी कांग्रेस शहर अध्यक्ष, पार्षद मुकेश कुमार अध्यक्ष जाटव महासभा, आर डी गर्ल्स कॉलेज प्राचार्य योगेंद्र सिंह गुर्जर ने जयशंकर टाईगर की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर व दो मिनट का मौन रख उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर क्लब के खिलाड़ियों ने जूडो, कराटे एवं ताइकांडो का प्रदर्शन किया जिसमें खिलाड़ियों ने किक, पंच, ब्लाक, टाइल्स, ईट एवं मटके तोड़ने व आग लगाकर गोले से कूदना एवं अपने शरीर पर मोटरसाइकिल निकलवाने का प्रदर्शन किया। संरक्षक सीताराम गुप्ता लुपिन ने अपने उद्बोधन में जूडो कराटे के क्षेत्र में भरतपुर को आगे ले जाने में व युवा एवं युवतियों को प्रशिक्षण देने में जयशंकर टाईगर के योगदान की सराहना की। बाबा सुग्रीव स्कूल प्रिंसिपल रंजना तिवारी ने भी बालिकाओं की सुरक्षा के लिए स्कूल व कॉलेज में वूमन डिफेंस प्रोग्राम चलाने पर बल दिया। डॉ कुसुम शर्मा ने बताया कि इस खेल से खिलाड़ियों का एनर्जी लेवल एवं स्टेमिना में विकास होता है।

टाईगर क्लब एवं अंतरराष्ट्रीय मानव सुरक्षा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में उपस्थित सभी अतिथियों को जयशंकर टाईगर की पुण्य स्मृति में परिंडे भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कवि व समाजसेवी रेणुदीप गौड़ एवं श्री बांके बिहारी समिति अध्यक्ष जयप्रकाश गोयनका ने किया।

भरतपुर कलक्टर ने किया था जिसका सम्मान वह निकला फर्जी IAS, पुलिस ने दबोचा

इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा प्रतिभा शर्मा, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव बबीता शर्मा, गंगाराम पाराशर पूर्व बाल कल्याण अध्यक्ष, डॉ. सुशील पाराशर जिला अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन, शिशुपाल लवानिया, केदार पाराशर अध्यक्ष समता आंदोलन, राजेंद्र भारद्वाज अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय मानव सुरक्षा, आर एन तिवारी निर्देशक जीएमआईटी कॉलेज, इंद्रजीत भारद्वाज पूर्व नेता प्रतिपक्ष, ताराचंद चिचाना अध्यक्ष, अनिल भारद्वाज, बृजभूषण पाराशर बीएसएनल, राजेंद्र सारस्वत, इंदिरा रसोई संचालक विष्णु दत्त शर्मा, सेवानिवृत्त विकास अधिकारी राजेंद्र दंडोतिया, फ्यूचर कंप्यूटर निर्देशक पवन पाराशर, डॉ. कुणाल, भजनलाल शर्मा, रामेश्वर अमीन, दिनेश कुमार जघीना, क्लब के संस्थापक सदस्य पोहप सिंह जादौन, एडवोकेट शिव सिंह, मनोज तिवारी एलआईसी, डॉ. दिनेश शर्मा वरिष्ठ डेंटिस्ट, एडवोकेट डालचंद लाटा, सेवानिवृत्त वरिष्ठ सहायक नरेश चतुर्वेदी, अंतरराष्ट्रीय मानव सुरक्षा महिला अध्यक्ष पदमा मनोचा, उपाध्यक्ष प्रवेश शर्मा, देवेंद्र मोहन तिवारी, बंटू सोनी अभिषेक, अमित गोरावर, कपिल ऑप्टिकल, देवेंद्र चतुर्वेदी, गौरव योग प्रशिक्षक, रजनीश, महिला प्रशिक्षक नेहा टाईगर एवं एनआईएस कोच दीप्ति शर्मा आदि सदस्यों ने श्रद्धांजलि देते हुए क्लब के खिलाड़ियों को अपने उद्बोधन से लाभान्वित किया।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें   

कैबिनेट मंत्री के गले में अचानक डाल दिए दो कोबरा, अटक गई सांस, फिर हुआ ये | देखिए ये वीडियो

भरतपुर कलक्टर ने किया था जिसका सम्मान वह निकला फर्जी IAS, पुलिस ने दबोचा

पंजाब से दुखद खबर: लुधियाना में जहरीली गैस का रिसाव, बच्चों समेत 11 लोगों की मौत, कई हुए बेहोश

सुप्रीम कोर्ट में अभूतपूर्व घटना, हाईकोर्ट जज ने सुप्रीम कोर्ट को दे दिया रात बारह बजे तक का अल्टीमेटम तो सबसे बड़ी अदालत को रात आठ बजे बैठानी पड़ी बेंच और फिर हुआ ये फैसला | जानिए पूरा मामला

फार्मासिस्ट के पदों पर बम्पर भर्ती, इस डेट तक करें अप्लाई | ये होंगे चयन के मापदंड

ट्रायल कोर्ट ने चार्जशीट दाखिल होने के आठ दिनों के भीतर पॉक्सो आरोपी को दोषी ठहराया, हाईकोर्ट ने रद्द किया आदेश; कहा- फैसला सुनाने में की गई जल्दबाजी

गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश के कर्मचारियों को मिलेगा ये फायदा

कॉलेज को टेकओवर किया तो उसके कर्मचारियों को समायोजित क्यों नहीं किया? | हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा सवाल, फिर दिया ये आदेश

28 मिनट बाद फिर जिंदा हुआ यह शख्स, बताया मौत के बाद क्या देखा? | यहां पढ़िए पूरी कहानी