सिरस में 23 तीर्थंकर और 6 यक्ष-यक्षणियों की प्रतिष्ठा, रात को अंजनशलाका, सुबह किया विराजित | तीर्थंकरों के जयकारों से गूंज उठा प्रतिष्ठा महोत्सव

(वैर) भरतपुर 

समीप के सिरस गांव स्थित जैन श्वेताम्बर मंदिर में चल रहे प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत रविवार सुबह 23 तीर्थंकर और 6 यक्ष-यक्षणियों को विधि विधान से उनकी कुलिकाओं में विराजित किया गया। जैनाचार्य मरूधर रत्न रत्नाकर सूरीश्वर महाराज की निश्रा में मंत्रोच्चारण के बीच सभी प्रतिमाएं प्रतिष्ठित की गई। इस दौरान मंदिर परिसर तीर्थंकरों के जयकारों से गूंज उठा। इससे पहले अर्द्ध रात्रि को आचार्य महाराज द्वारा एकांत में सभी प्रतिमाओं के नेत्रों में अंजन आंझा गया। श्रावक-श्राविकाएं मंदिर से बाहर बैठकर नवकार मंत्र का जाप करते रहे।

सुबह तय समयानुसार भगवान के माता-पिता बने एवं अन्य परिजनों को हाथी पर बैठाकर धर्मशाला से मंदिर ले जाया गया।  जहां नवनिर्मित कुलिकाओं में जैन तीर्थंकरों एवं यक्ष-यक्षणियों की प्रतिष्ठा विधिवत शुरू हो गई। आचार्य महाराज एवं विधिकारकों ने मंत्रोच्चार किए। ठीक 8 बजकर 12 मिनट पर तीर्थंकरों एवं यक्ष-यक्षणियों की देहरी के लाभार्थी परिवारों के परिजनों ने प्रतिमाओं के नीचे सीमेंट आदि का मिश्रण लगा वेदियों पर विराजित किया। उसी समय शिखर के ऊपर कलश व ध्वजा को भी स्थापित किया गया।

महोत्सव प्रचार-प्रसार समिति प्रभारी राजेश जैन ने बताया कि जैसे ही निर्धारित समय पर डंका बजा, वैसे ही मंदिर परिसर सिरस वाले दादा महावीर भगवान के जयकारों से गूंज उठा। आचार्य महाराज ने सभी प्रतिमाओं की वासक्षेप पूजा की। बाद में पूजा में शामिल श्रद्धालुओं ने कुलिकाओं में थापे लगाए। भक्ति की थाप श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे के चेहरों पर भी लगाया। प्रतिष्ठा महोत्सव के हिण्डौन, करौली, महवा, जयपुर, आगरा, खेड़लीगंज, बयाना, भरतपुर, वैर, अलवर आदि स्थानों के काफी संख्या में जैन धर्मावलम्बी साक्षी बने।

इससे पहले अर्द्ध रात्रि को आचार्य ने विधिवत पूजा अर्चना कर दीक्षा के बाद के कल्याणकों को पूर्ण किया। देर रात एकांत में अंजनशलाका की रस्म की। इस दौरान मंदिर परिसर से बाहर बैठकर श्रद्धालुओं ने णमोकार मंत्र का जाप किया। इधर प्रतिष्ठा पूर्ण होने के बाद नवनिर्मित देव कुलिकाओं के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया। वहीं सिरस तीर्थ के नवनिर्मित द्वार का सोमवार सुबह 5 बजे उद्घाटन किया जाएगा। द्वार उद्घाटन की बोली के लाभार्थी महावीर प्रसाद मुकेश कुमार सुबोध कुमार जैन रहे।

प्रकृति ने भी जताई खुशी
तीर्थंकरों एवं यक्ष यक्षणियों की प्रतिष्ठा देख मौसम भी खुशनुमा नजर आया। मंदिर में जब मंत्रोच्चार गूंज रहे थे तब बारिश की हल्की-हल्की बूंदें बरस रही थी। बूंदों का यह सिलसिला प्रतिष्ठा पूर्ण होने पर ही थमा। हालांकि करीब 4 घंटे बाद दोपहर को एकबारगी मौसम ने पलटी खाई और तेज अंधड़ व बूंदाबांदी हुई। इससे मौसम खुशगवार हो गया।

‘तीर्थ की वंदना से होती है आत्मशुद्धि’
मंदिर के सामने बनी अयोध्या नगरी में हुई धर्म सभा में आचार्य ने कहा कि तीर्थ की वंदना मानव जीवन के शुद्धि का मार्ग खोलती है। उन्होंने तीर्थ के विकास में सहभागी बनने पर जोर दिया। इस दौरान विभिन्न स्थानों से आए जैन समाज के लोगों ने तीर्थ के विकास के लिए आर्थिक सहयोग की भी घोषणा की। इधर प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजन समिति एवं ट्रस्ट ने देहरियों सहित विभिन्न नकरों के लाभार्थी परिवारों का बहुमान किया। इस दौरान जीवदया प्रेमी कुमारपाल वी. शाह, भामाशाह कल्पेश वी. शाह, ट्रस्ट अध्यक्ष महावीरप्रसाद जैन, समिति संयोजक रिद्धीचंद जैन, सहसंयोजक महेन्द्र जैन, पदमचंद जैन, मुरारी जैन आदि मौजूद थे।

सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के लिए हमेशा ही तत्पर: भाया 
महोत्सव में शामिल होने के लिए सुबह खनिज एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया सिरस पहुंचे। उन्होंने कहा कि वे सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागी बनने के लिए हमेशा तैयार हैं। उन्होंने जीवदया निमित्त 5 लाख एवं तीर्थ विस्तार के लिए 5 लाख रुपये की घोषणा की। साथ ही 25 मई को बारां में होने वाले प्रतिष्ठा महोत्सव में शरीक होने का न्योता दिया। इस दौरान समाज के लोगों ने उनसे तीर्थ वंदना के आते रहने सहित आवागमन की सुलभ सुविधा की मांग रखी। इसी तरह बाद में पहुंचे पीडब्ल्यू मंत्री भजनलाल जाटव ने धार्मिक कार्यक्रमों को आपसी भाईचारा का प्रतीक बताया। दोनों मंत्रियों का समाज के लोगों ने बहुमान किया। बाद में आचार्य महाराज से चर्चा भी की।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें   

कैबिनेट मंत्री के गले में अचानक डाल दिए दो कोबरा, अटक गई सांस, फिर हुआ ये | देखिए ये वीडियो

भरतपुर कलक्टर ने किया था जिसका सम्मान वह निकला फर्जी IAS, पुलिस ने दबोचा

पंजाब से दुखद खबर: लुधियाना में जहरीली गैस का रिसाव, बच्चों समेत 11 लोगों की मौत, कई हुए बेहोश

सुप्रीम कोर्ट में अभूतपूर्व घटना, हाईकोर्ट जज ने सुप्रीम कोर्ट को दे दिया रात बारह बजे तक का अल्टीमेटम तो सबसे बड़ी अदालत को रात आठ बजे बैठानी पड़ी बेंच और फिर हुआ ये फैसला | जानिए पूरा मामला

फार्मासिस्ट के पदों पर बम्पर भर्ती, इस डेट तक करें अप्लाई | ये होंगे चयन के मापदंड

ट्रायल कोर्ट ने चार्जशीट दाखिल होने के आठ दिनों के भीतर पॉक्सो आरोपी को दोषी ठहराया, हाईकोर्ट ने रद्द किया आदेश; कहा- फैसला सुनाने में की गई जल्दबाजी

गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश के कर्मचारियों को मिलेगा ये फायदा

कॉलेज को टेकओवर किया तो उसके कर्मचारियों को समायोजित क्यों नहीं किया? | हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा सवाल, फिर दिया ये आदेश

28 मिनट बाद फिर जिंदा हुआ यह शख्स, बताया मौत के बाद क्या देखा? | यहां पढ़िए पूरी कहानी