पंजाब से दुखद खबर: लुधियाना में जहरीली गैस का रिसाव, बच्चों समेत 11 लोगों की मौत, कई हुए बेहोश

लुधियाना 

इस समय पंजाब राज्य के लुधियाना से एक दुखद खबर आ रही है। रविवार सुबह लुधियाना के ग्यासपुरा (giaspura) इलाके में जहरीली गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत हो गई और करीब इतने ही लोग अब भी बेहोशी की हालत में हैं आसपास अफरा-तफरी का माहौल हैअभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इलाके में किस गैस का रिसाव हुआ और इसकी वजह क्या है। हालांकि, शुरूआती जांच में गैस की बदबू सीवरेज गैस जैसी पाई गई है। अब गैस की जांच के लिए मशीनें मंगवाई गई हैं। फिलहाल पुलिस और प्रशासन ने पूरे इलाके को घेर लिया है किसी को भी घटनास्थल पर नहीं जाने दिया जा रहा है

सुप्रीम कोर्ट में अभूतपूर्व घटना, हाईकोर्ट जज ने सुप्रीम कोर्ट को दे दिया रात बारह बजे तक का अल्टीमेटम तो सबसे बड़ी अदालत को रात आठ बजे बैठानी पड़ी बेंच और फिर हुआ ये फैसला | जानिए पूरा मामला

हादसा ग्यासपुरा इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक एक इमारत में सुबह 7:15 बजे हुआ। घटना के बाद मेडिकल, फायर ब्रिगेड, पुलिस और NDRF की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। बीमार हुए लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया है। यहां की विधायक राजिंदरपाल कौर ने कहा कि इमारत में मिल्क बूथ खुला हुआ था और जो भी सुबह यहां दूध लेने गया वह बेहोश हो गया। प्रशासन ने इमारत के आसपास एक किलोमीटर के इलाके को सील कर दिया है।

रिहायशी इलाके में बनी इस बिल्डिंग के 300 मीटर के दायरे कई लोग बेहोशी की हालत में मिले हैं। आसपास के घरों और ढाबों के लोग भी बेहोश हुए हैं। प्रशासन ने ड्रोन की मदद से आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चलाया। लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिद्धू ने बताया कि घटना वाली इमारत से सभी लोगों को निकाला जा चुका है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अचानक गैस लीक होने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गईउन्होंने दावा किया कि गैस पास की ही फैक्ट्री से लीक हुई हैजैसे ही इस बारे में लोगों को जानकारी मिली, सब इधर-उधर भागने लगे. ज्यादातर लोग भागकर फैक्ट्री से दूर पहुंच गए हैं

गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश के कर्मचारियों को मिलेगा ये फायदा

लुधियाना वेस्ट की एसडीएम स्वाती ने बताया कि यह गैस लीक होने का ही मामला है. एनडीआरएफ की टीम यहां पहुंच चुकी हैलोगों को रेस्क्यू करने का काम किया जा रहा हैपुलिस के मुताबिक गैस लीक होने वाले सोर्स का पता टेक्निकल टीम अपनी जांच के बाद बताएगी गैस कौन सी है, इसका खुलासा भी एक्सपर्ट की टीम ही करेगी

पुलिस कमिश्नर मनदीप सिद्धू ने बताया कि सीवर में तेजाब की वजह से ऐसा हो सकता है या अंदर किसी कैमिकल की मौजूदगी इस गैस की वजह हो सकती है। हालांकि जांच के बाद ही औपचारिक तौर पर कुछ कहा जा सकता है।

मास्क लगाकर इमारत तक पहुंची NDRF
प्रशासनिक अफसरों के मुताबिक लुधियाना के ग्यासपुरा में सुआ रोड पर जिस इमारत से गैस रिसने की बात कही जा रही है, उसका नाम गोयल कोल्ड ड्रिंक्स है। इस इमारत के ऊपरी हिस्से में लोग रहते थे। वहां भी लोगों के बेहोश होने की आशंका है। NDRF की टीम मास्क पहनकर इमारत तक जाने की कोशिश कर रही है।

पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा- लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में गैस लीक की घटना बेहद दुखदायी है। पुलिस, प्रशासन और NDRF की टीमें मौके पर मौजूद हैं। हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है। इस बारे में जल्दी ही पूरी जानकारी दी जाएगी।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें   

सुप्रीम कोर्ट में अभूतपूर्व घटना, हाईकोर्ट जज ने सुप्रीम कोर्ट को दे दिया रात बारह बजे तक का अल्टीमेटम तो सबसे बड़ी अदालत को रात आठ बजे बैठानी पड़ी बेंच और फिर हुआ ये फैसला | जानिए पूरा मामला

फार्मासिस्ट के पदों पर बम्पर भर्ती, इस डेट तक करें अप्लाई | ये होंगे चयन के मापदंड

ट्रायल कोर्ट ने चार्जशीट दाखिल होने के आठ दिनों के भीतर पॉक्सो आरोपी को दोषी ठहराया, हाईकोर्ट ने रद्द किया आदेश; कहा- फैसला सुनाने में की गई जल्दबाजी

गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश के कर्मचारियों को मिलेगा ये फायदा

कॉलेज को टेकओवर किया तो उसके कर्मचारियों को समायोजित क्यों नहीं किया? | हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा सवाल, फिर दिया ये आदेश

28 मिनट बाद फिर जिंदा हुआ यह शख्स, बताया मौत के बाद क्या देखा? | यहां पढ़िए पूरी कहानी