नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक और सफाईकर्मी ने मांगी 1.50 लाख की घूस,  ACB ने रंगे हाथ दबोच लिया | दूसरी कार्रवाई में सरपंच 25 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया 

ACB की टीम ने गुरुवार घूसखोरी के दो बड़े मामले पकड़े। एक मामले में नगर निगम का स्वास्थ्य निरीक्षक और सफाईकर्मी को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। उन्होंने पेंशन के एक मामले में डेढ़ लाख की डिमांड की थी। आज ही एक अन्य मामले में ACB की टीम ने एक सरपंच को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। सरपंच ने NOC जारी करने के एवज में एक लाख रुपए मांगे थे। आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई जारी है।

Dholpur: बहू की धमकियों से परेशान सास-ननद ने ट्रेन के सामने कूदकर किया सुसाइड

एसीबी की टीम ने आज एक बड़ी कार्रवाई जयपुर में नगर निगम हेरिटेज में की जहां उसने स्वास्थ्य निरीक्षक  विक्रम बीवाल और सफाई कर्मी विनोद कुमार को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया एसीबी ने कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक और सफाई कर्मी को गिरफ्तार किया है ACB के डीआईजी रणधीर सिंह ने बताया कि परिवादी की ओर से शिकायत दी गई थी कि माता की पेंशन स्वीकृत करवाने की एवज में आरोपी स्वास्थ्य निरीक्षक की ओर से डेढ़ लाख रुपए रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है

इस पर एसीबी जयपुर के पुलिस इंस्पेक्टर रघुवीर शरण के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया सत्यापन में शिकायत सही पाई गई और आज आरोपी स्वास्थ्य निरीक्षक विक्रम और सफाई कर्मचारी विनोद को परिवादी से 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया

एनओसी जारी करने के एवज में सरपंच ने मांगे एक लाख
इसी तरह एक अन्य मामले में उदयपुर जिले की गिरवा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत उमरडा के  सरपंच हीरालाल को 25 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया मामले के अनुसार परिवादी की शिकायत थी कि इंडस्ट्री लगाने के लिए उसे एक एनओसी की जरूरत थी जिसे जारी करने के लिए सरपंच हीरा लाल एक लाख रुपए की रिश्वत  की मांग कर रहा है सत्यापन में शिकायत सही मिलने के बाद आज सरपंच को 25 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश में बन गई बात  कांग्रेस-सपा गठबंधन पर लगी मुहर | जानें किन सीटों पर हुआ समझौता

30 दिनों के अंदर 26 फीसदी तक मिल सकता है रिटर्न, ये 4 शेयर दिखाएंगे अपना जलवा

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें