भरतपुर में शुरू हुआ माहेश्वरी धर्मार्थ होम्योपैथी चिकित्सालय

भरतपुर 

माहेश्वरी धर्मार्थ होम्योपैथी चिकित्सालय का उद्घाटन शुक्रवार को माहेश्वरी कुंज नीम दा गेट पर माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन (अपना घर) बझेरा भरतपुर के संस्थापक डॉ. B.M. भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गणपति वंदना एवं भगवान महेश की पूजा के साथ हुआ।

सीएम पर संशय: माफीनामे के बाद गहलोत रहें या जाएं, पर तलवार की धार पर ही चलेगी सरकार | बड़ा सवाल; क्या राजस्थान में अब बिखर जाएगी कांग्रेस

इस मौके पर  डॉ. B.M. भारद्वाज ने संग्रह कि प्रवृति को बहुत बड़ा पाप बताया और कहा कि संग्रह करके छोड़ जाने से आवश्यकता वाले लोगों को उपलब्ध संसाधनों का समुचित लाभ नहीं मिल पाने के कारण वो लाभ से वंचित हो जाते हैं भारद्वाज ने सभी से अनुरोध किया की समाज सेवा हो अथवा घर के कार्य, व्यक्ति को अपना शत प्रतिशत देना चाहिए, तभी सफलता प्राप्त होती है

हल्के में लेने की गलती न करें कब्ज़ को, जानिए इसकी वजह और निदान

विशिष्ट अतिथि नगर निगम पार्षद भरत सिंह धाऊ  ने उनके वार्ड में धर्मार्थ होम्योपैथी चिकित्सालय प्रारम्भ होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लोगों से इस चिकित्सालय से अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान और साथ ही किसी प्रकार के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहने का आश्वासन भी दिया

माहेश्वरी मंडल समिति के संरक्षक मोहन लाल माहेश्वरी ने सभी समाज बंधुओं का आह्वान किया कि चिकित्सालय के सफल संचालन हेतु समय-समय पर चिकित्सालय की विजिट करते रहें और रोगियों एवं चिकित्सकोण का यथा संभव सहयोग करें तथा प्राप्त सुझावों के अनुसार समय समय पर कार्यवाही करतें रहें

Hike Repo Rate: RBI ने फिर दिया झटका, बढ़ाया रेपो रेट, अब हो गई इतनी

 

इस अवसर पर चिकित्सक हिमांशु चौधरी ने होम्योपैथी चिकित्सा की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए सभी को आश्वस्त किया कि आगन्तुक रोगियों की चिकित्सा में किसी प्रकार कि कोई कमी नहीं रहेगी। चिकित्सालय प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को प्रात: 8 से 11 बजे खुलेगा।

उद्घाटन समाहरोह में माहेश्वरी समाज के वयोवृद्ध फूल चंद, मोहन बाबू, कृष्ण कुमार, मोहन लाल, लक्ष्मीनारायण, राधाबल्लभ, रीतेश, गोविन्द किशोर, संजय, माधवेन्द्र, मयंक, प्रह्लाद, जीतेंद्र, कपिल काबरा, राहुल काबरा, विवेक राठी, संचित, महेशचंद, योगेश कुमार, ईश्वरचंद आदि के अलावा सुमनेश गुप्ता, अनिल लोहिया, दिनेश आर्य, महेश बंसल, विष्णु कुमार शर्मा, सत्यप्रकाश गोयनका, चन्द्र शेखर गुप्ता, लक्ष्मी नारायण गुप्ता आदि भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में ललिता, कमलेश, कुसुम, रचना, सुमन, सुषमा, मनीषा, श्वेता, मोहिनी, अंशिका गुप्ता, आदि ने भी भाग लिया एवं काफी संख्या में वार्ड वासी भी उपस्थित थे कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का जिला अध्यक्ष ओ. पी. माहेश्वरी ने आभार व्यक्त किया

माहेश्वरी मंडल समिति के जिला मंत्री मुकेश कुमार माहेश्वरी ने बताया कि प्रथम दिवस में चिकित्सक हिमांशु चौधरी एवं परिचारक देवी सिंह द्वारा लगभग 15 रोगियों को चिकित्सा परामर्श प्रदान कर औषधि नि:शुल्क प्रदान की गयी चिकित्सालय का संचालन माहेश्वरी मंडल समिति, जिला भरतपुर द्वारा किया जा रहा है

Hike Repo Rate: RBI ने फिर दिया झटका, बढ़ाया रेपो रेट, अब हो गई इतनी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, 46,500 पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा की डेट हुई फिक्स, जानिए कब होगी

पंकज मित्तल होंगे राजस्थान हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश | जानें कौन हैं जस्टिस मित्तल

हल्के में लेने की गलती न करें कब्ज़ को, जानिए इसकी वजह और निदान

सीएम पर संशय: माफीनामे के बाद गहलोत रहें या जाएं, पर तलवार की धार पर ही चलेगी सरकार | बड़ा सवाल; क्या राजस्थान में अब बिखर जाएगी कांग्रेस

गहलोत सरकार ने भी किया राज्य कर्मचारियों का DA बढ़ाने का ऐलान

Good News: केंद्रीय कर्मचारियों का DA बढ़ाने का ऐलान, जानिए कितना हुआ इजाफा

रेलवे के लाखों कर्मचारियों को बोनस का ऐलान, 11.56 लाख कर्मचारियों को होगा इसका फायदा, जानिए कितना मिलेगा

कार में पीछे बैठने वालों को भी अब बांधनी होगी सीट बेल्ट, आदेश जारी, इस डेट से लागू होगा ये नियम वरना भरना होगा जुर्माना