Hike Repo Rate: RBI ने फिर दिया झटका, बढ़ाया रेपो रेट, अब हो गई इतनी

नई दिल्ली 

महंगाई पर काबू पाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने  रेपो रेट में 0.50% का इजाफा करने का ऐलान किया है। इससे रेपो रेट 5.40% से बढ़कर 5.90% हो गई है। यानी अब होम लोन से लेकर ऑटो और पर्सनल लोन सब कुछ महंगा हो जाएगा और आपको ज्यादा EMI चुकानी होगी।

सीएम पर संशय: माफीनामे के बाद गहलोत रहें या जाएं, पर तलवार की धार पर ही चलेगी सरकार | बड़ा सवाल; क्या राजस्थान में अब बिखर जाएगी कांग्रेस

शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनीटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक खत्म  होने के बाद  रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने इस  बारे में जानकारी दी और उन्होंने रेपो रेट में बढ़ोतरी का ऐलान किया है शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाने की घोषणा की है इस तरह रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है बीते महीने पांच अगस्त को भी RBI ने रेपो रेट में 0.50 फीसदी का इजाफा किया था

सामने आया सीएम गहलोत का माफीनामा, बोले; नहीं लड़ेंगे अध्यक्ष पद का चुनाव| यहां पढ़िए क्या लिखा माफीनामे में

महंगा हो जाएगा लोन
रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद कर्ज महंगा हो जाएगा, क्योंकि बैंकों की बोरोइंग कॉस्ट बढ़ जाएगी इसके बाद बैंक अपने ग्राहकों पर इसका बोझ डालेंगे होम लोन के अलावा ऑटो लोन और अन्य लोन भी महंगे हो जाएंगे रेपो दर (Repo Rate) का सीधा संबंध बैंक से लिए जाने वाले लोन (Loan) और ईएमआई (EMI) से है दरअसल, रेपो रेट वह दर होती है जिस पर आरबीआई (RBI) बैंकों को कर्ज देता है

देश में महंगाई दर देश में खुदरा महंगाई दर लगतार आठवें महीने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तय लक्ष्य सीमा से ऊपर बनी हुई है बीते दिनों जारी किए गए खुदरा महंगाई के आंकड़ों को देखें तो अगस्त में यह एक बार फिर से 7 फीसदी पर पहुंच गई है इससे पहले जुलाई महीने में खुदरा महंगाई में कमी दर्ज की गई थी और यह 6.71 फीसदी पर आ गई थी

चौथी बार हुआ इजाफा
मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग हर दो महीने में होती है। इस वित्त वर्ष की पहली मीटिंग अप्रैल में हुई थी। तब RBI ने रेपो रेट को 4% पर स्थिर रखा था। लेकिन RBI ने 2 और 3 मई को इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर रेपो रेट को 0.40% बढ़ाकर 4.40% कर दिया था।

22 मई 2020 के बाद रेपो रेट में ये बदलाव हुआ था। इसके बाद 6 से 8 जून को हुई मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग में रेपो रेट में 0.50% इजाफा किया। इससे रेपो रेट 4.40% से बढ़कर 4.90% हो गई थी। फिर अगस्त में इसे 0.50% बढ़ाया गया है जिससे ये 5.40% पर पहुंच गई।

सीएम पर संशय: माफीनामे के बाद गहलोत रहें या जाएं, पर तलवार की धार पर ही चलेगी सरकार | बड़ा सवाल; क्या राजस्थान में अब बिखर जाएगी कांग्रेस

गहलोत सरकार ने भी किया राज्य कर्मचारियों का DA बढ़ाने का ऐलान

Good News: केंद्रीय कर्मचारियों का DA बढ़ाने का ऐलान, जानिए कितना हुआ इजाफा

रेलवे के लाखों कर्मचारियों को बोनस का ऐलान, 11.56 लाख कर्मचारियों को होगा इसका फायदा, जानिए कितना मिलेगा

कार में पीछे बैठने वालों को भी अब बांधनी होगी सीट बेल्ट, आदेश जारी, इस डेट से लागू होगा ये नियम वरना भरना होगा जुर्माना

सात लाख कर्मचारियों को जल्दी मिल सकती है खुशखबर, बोनस देने की तैयारी में सरकार

केंद्र के अब सभी विभागों में मिलेगा यह अलाउंस, पूरी करनी होगी यह शर्त