LIC एजेंट्स ने PM के नाम भरतपुर कलक्टर को दिया ज्ञापन, बताई अपनी व्यथा

भरतपुर 

लिआफी (LIFE INSURANCE AGENTS FEDRATION OF  INDIA) शाखा भारतीय जीवन बीमा निगम भरतपुर द्वारा गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया और मांग की गई कि उनकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला, जानिए क्या है प्लान

लिआफी के अध्यक्ष सत्येन्द्र कौशिक के अनुसार लाइफ इंश्योरेन्स एजेन्टस फेडरेशन ऑफ इंडिया की जोइन्ट एक्शन कमेटी के तत्वावधान में अभिकर्ताओं की विभिन्न मांगों के लिए 1 सितम्बर, 2022 से पूरे भारत वर्ष में चल रहे धरना एवं विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं इसी की श्रृंखला के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान आकृष्ट करने के लिए उनके नाम एक घ्यापन भरतपुर जिला कलक्टर को दिया गया

SC के आदेश के बाद राजीव हत्याकांड के सभी दोषी रिहा; जेल से निकलकर नलिनी बोलीं- मैं आतंकी नहीं

ज्ञापन में कहा गया है कि  अभिकर्ताओं द्वारा पिछले लगभग 2 महीने से यह आंदोलन चल रहा है लेकिन आईआरडीए एवं भारतीय जीवन बीमा निगम प्रबन्धन द्वारा समस्याओं के निवारण हेतु किसी तरह का कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इससे बीमा अभिकर्ताओं में रोष व्याप्त है। ज्ञापन में लिआफी ने एजेन्ट पार्टविलिटी रोकने, ग्रेच्युटी बढाने, एजेन्ट वेलफेयर फण्ड बनाने, कमीशन एवं टर्म इंश्योरेंस बढ़ाने तथा पारिवारिक मैडीक्लेम पालिसी लागू करने सहित विभिन्न मांगों का जिक्र किया है।

ज्ञापन देने वालों में सचिव ओ. पी. माहेश्वरी, शाखा एस. ओ. अध्यक्ष देवकीनंदन यादव, पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद दीपक मुदगल, संरक्षक दिनेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सतवीर सिंह सिनसिनवार, मण्डल जयपुर 2 के पदाधिकारी देवदत्त शर्मा सहित कई अभिकर्ता मौजूद रहे।

15 व 30 नवम्बर को पूर्ण विश्राम दिवस
सचिव के अनुसार 15 नवम्बर व 30 नवम्बर को सभी अभिकर्ता पूर्ण विश्राम दिवस मनाएंगे तथा अपने सभी तरह के बीमा संबंधी कार्य स्थगित रखेंगे।

UGC ने PhD दाखिले के लिए रिवाइज्ड किए नियम, महिलाओं को मिली यह छूट

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला, जानिए क्या है प्लान

SC के आदेश के बाद राजीव हत्याकांड के सभी दोषी रिहा; जेल से निकलकर नलिनी बोलीं- मैं आतंकी नहीं

यदि आप 55+ हैं तो ये जरूर पढ़ें, बहुत काम की हैं ये टिप्स

बैंक अकाउंट खोलने और सिम लेने के बदलेंगे नियम, जानिए वजह और नए प्रावधान

थाने में वीडियो रिकॉर्ड करना अपराध नहीं, हाईकोर्ट ने रद्द की FIR, जानिए पूरा मामला