जयपुर में आयकर विभाग का ज्वेलरी कारोबारी तांबी समूह के 7 ठिकानों पर छापा, उजागर हो सकती है करोड़ों की काली कमाई

जयपुर 

राजस्थान में टैक्स चोरी करने पर आयकर विभाग ने मंगलवार को जयपुर में एक बार फिर एक होटल और ज्वैलरी कारोबारी समूह के सात ठिकानों पर छापे मारे हैं। कार्रवाई अभी चल रही है। इस कारोबारी के यहां करोड़ी की काली कमाई उजागर होने की संभावना है। आपको बता दें इससे पहले आयकर विभाग ने हाल ही में पत्थर और खनन कारोबारी के ठिकानों पर छापे मारे थेजिसमें करीब 45 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ था। अब विभाग ने एक होटल और ज्वैलरी कारोबारी समूह पर शिकंजा कैसा है

आयकर की  ताजा कार्रवाई आज उद्यमी जगदीश ताम्बी पर की  गई जिसमें उसके जयपुर में सात ठिकानों पर एक्शन लिया गया ताम्बी परिवार का रंगीन रत्नों, एमरल्ड और ज्वेलरी में बड़ा कारोबार है। इसके अलावा होटल रॉयल ऑर्चिड समूह से जुड़ा है टैक्स चोरी की सूचना पर ताम्बी के सी स्कीम, जौहरी बाजार, सेज सहित अन्य ठिकानों पर दबिश दी गई जिसमें 100 से अधिक आयकरकर्मी और पुलिस कर्मी शामिल थे आयकर विभाग की टीमें कारोबारी के ठिकानों पर दस्तावेजों को खंगाल रही हैं  इसके साथ ही बैंक लॉकर्स को भी खंगाला जाएगा आयकर विभाग के अधिकारी कारोबारी से पूछताछ  करने में जुटी है

अघोषित आय और टैक्स चोरी का इनपुट
जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग को काफी दिनों से कारोबारी समूह के यहां अघोषित आय और टैक्स चोरी का इनपुट मिल रहा था छापामार कार्रवाई से कारोबारी समूह के अन्य सहयोगियों में भी हड़कंप मच गया आयकार विभाग ने पिछले सप्ताह ही छापामार कार्रवाई कर ठिकानों से 41 करोड़ की काली कमाई उजागर हुई थी। साथ ही 4 करोड़ 30 लाख रुपए की नगदी भी बरामद की गई थी. तो वहीं 6 करोड़ 30 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने सीज किए गए थे।

जयपुर में बड़ा सड़क हादसा: बेकाबू कार  पेड़ से टकराई,  चार पुलिसकर्मियों और एक कैदी सहित पांच की मौत

रेलवे से जुड़ी कोई भी समस्या पल भर में हो जाएगी हल, बस; करना होगा ये काम

‘गंगूबाई’ बनकर आलिया को टक्कर दे रही ये लिटिल सुपरस्टार, सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है यह वीडियो, आप भी देखिए

सरकारी कर्मियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में केन्द्र सरकार, जानिए क्या है प्लानिंग

महाशिवरात्रि कब है? जानिए व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 4 पहर की पूजा का सही समय

Grand Trunk Road नहीं, ये है चंद्रगुप्त मौर्य द्वारा बनवाई ‘उत्तरापथ’ जिसका नाम बदल कर शेरशाह सूरी ने कर दिया था ‘सड़क-ए-आजम’