‘गंगूबाई’ बनकर आलिया को टक्कर दे रही ये लिटिल सुपरस्टार, सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है यह वीडियो, आप भी देखिए

नई दिल्ली 

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) 25 फरवरी को रिलीज हो रही और आलिया भट्ट इसका  ताबड़तोड़ प्रमोशन कर रही हैं लेकिन उससे पहले ही एक नन्हीं लिटिल स्टार ने गंगूबाई बन कर इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है इस गंगूबाई का लुक और वीडियो दोनों ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

नन्ही मुन्नी ये छोटी सी बच्ची हुबहू आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) स्टाइल में नजर आ रही है और तेवर और अंदाज में भी कोई कमी नहीं है आपको बता दें कि गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर (Gangubai Kathiawadi Trailer) रिलीज हो चुका है पहला गाना ‘ढोलिड़ा’ भी खूब धूम मचा रहा है और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के कुछ दमदार डायलॉग लोगों की जुबां पर छा गए हैं सोशल मीडिया पर इसकी खूब रील्स बनाई जा रही है  दूसरी तरफ एक छोटी सी बच्ची ने भी आलिया भट्ट के एक डायलॉग पर रील बनाई है जिसमें उस बच्ची का हुनर देख लोगों दांतों तले उंगलियां चबा रहे हैं

सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा इस नन्ही मुन्नी का यह पोस्ट हर कोई इसे खूब पसंद भी कर रहा है ये छोटी सी बच्ची हुबहू आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के स्टाइल में नजर आ रही है और तेवर में भी कोई कमी नहीं है, उस पर इस बच्ची की डायलॉग डिलीवरी भी कमाल की है इस बच्ची का नाम हरिति बताया जा रहा हैसोशल मीडिया पर बच्ची के इस टैलेंट की खूब तारीफ हो रही है

आलिया भटट् की गंगूबाई काठियावाड़ी (Alia Bhatt Gangubai Kathiawadi) फिल्म माफिया क्वीन गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai KathiawadI) की जिंदगी पर आधारित है. जो मूल रूप से गुजरात की थी लेकिन उनके प्रेमी ने उन्हें कोठे पर बेच दिया थाअजय देवगन फिल्म में करीम लाला के किरदार में नजर आएंगे जो गंगूबाई को अपनी बहन मानता है और फिर उसे व्यापार के गुर सिखाता है क्राइम ड्रामा में, गंगूबाई को एक सेक्स वर्कर के रूप में दिखाया गया है जो बाद में मुंबई में एक अंडरवर्ल्ड डॉन के रूप में उभरती हैफिल्म पर सीबीएफसी की कैंची भी चली है ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में 4 मॉडिफिकेशन किए गए हैं, जिसमें 2 सीन डिलीट भी किए गए हैं

सरकारी कर्मियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में केन्द्र सरकार, जानिए क्या है प्लानिंग

महाशिवरात्रि कब है? जानिए व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 4 पहर की पूजा का सही समय

Grand Trunk Road नहीं, ये है चंद्रगुप्त मौर्य द्वारा बनवाई ‘उत्तरापथ’ जिसका नाम बदल कर शेरशाह सूरी ने कर दिया था ‘सड़क-ए-आजम’

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और मानव का अस्तित्व