जयपुर में बड़ा सड़क हादसा: बेकाबू कार  पेड़ से टकराई,  चार पुलिसकर्मियों और एक कैदी सहित पांच की मौत

जयपुर 

राजस्थान में जयपुर जिले से एक बड़े सड़क हादसे की खबर आ रही है। इसमें एक बेकाबू कार एक पेड़ से जा टकराई जिससे चार पुलिसकर्मियों और एक कैदी सहित पांच जनों की मौत हो गई। हादसे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

हादसा मंगलवार तड़के  जयपुर के विराटनगर क्षेत्र के निकट भाबरू थाना इलाके से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 स्थित नीझर मोड़ पर हुआएक फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर हाईवे की डिवाइडर पर चढ़ी और उसके बाद वहीं पर एक पेड़ से जा टकराई हादसा इतना भयानक था कि फॉर्च्यूनर के परखचे उड़ गए

इस हादसे  में 5 लोगों की मौत हो गई। इनमें चार पुलिस के जवान और एक कैदी शामिल है। जवान गुजरात पुलिस के बताए जा रहे हैं। गुजरात पुलिस  कार में दिल्ली से एक अभियुक्त को लेकर अपने राज्य जा रही थी। सीएम अशोक गहलोत ने  ट्वीट कर शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

 

इनकी हुई मौत
मनसुख भाई, हैड कॉन्स्टेबल, थाना भरतनगर, जिला भाव नगर (गुजरात)
इरफान भाई पठान, कॉन्स्टेबल
भीखा भाई मुखेरा, कॉन्स्टेबल
शक्तिसिंह गोहेल, कॉन्स्टेबल
सईम उर्फ मुन्ना, सलीमपुर दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस उसे दिल्ली से गुजरात ले जा रही थी।

हादसे के बाद गुजरात पुलिस को इस बारे में सूचना दे दी गई है। इसके बाद एक टीम जयपुर के लिए रवाना हो गई है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शवों की कोई जानकारी साझा नहीं की है। गुजरात पुलिस के आने का इंतजार किया जा रहा है।

रेलवे से जुड़ी कोई भी समस्या पल भर में हो जाएगी हल, बस; करना होगा ये काम

‘गंगूबाई’ बनकर आलिया को टक्कर दे रही ये लिटिल सुपरस्टार, सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है यह वीडियो, आप भी देखिए

सरकारी कर्मियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में केन्द्र सरकार, जानिए क्या है प्लानिंग

महाशिवरात्रि कब है? जानिए व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 4 पहर की पूजा का सही समय

Grand Trunk Road नहीं, ये है चंद्रगुप्त मौर्य द्वारा बनवाई ‘उत्तरापथ’ जिसका नाम बदल कर शेरशाह सूरी ने कर दिया था ‘सड़क-ए-आजम’