दौसा में गैंगवार: हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीना उर्फ घुंडा की हत्या | मंदिर के पास शव फेंककर फरार हुए बदमाश

दौसा 

दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी में मंगलवार देर रात गैंगवार की घटना हुई जिसमें बालाजी थाने के हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीना उर्फ घुंडा की हत्या कर दी गई। मिट्टी से सनी हालत में वह मीन भगवान मंदिर के पास घायल अवस्था में सड़क किनारे मिला। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया ; लेकिन दौसा अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। उससे पहले उसके गांव के सीताराम मीणा से 2 जुलाई को उसका विवाद हुआ था।

43 साल बाद सामने आई मुरादाबाद दंगों की सच्चाई, 83 लोग मारे गए थे | रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

किसी श्रद्धालु की सूचना पर पुलिस रात करीब ग्यारह बजे मीन भगवान मंदिर के पास  पहुंची जहां यह हिस्ट्रीशीटर नशे की हालत में घायल अवस्था में पड़ा मिला। इसके बाद पुलिस हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा को सिकराय अस्पताल ले गई। यहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे दौसा रेफर किया गया। दौसा पहुंचने से पहले ही हिस्ट्रीशीटर ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर निरंजन पर विभिन्न थानों में 24 से ज्यादा मामले दर्ज है।

थाना प्रभारी अजीत बड़सरा में बताया कि हिस्ट्रीशीटर की हत्या के मामले में बालाजी थाने के पास ही रहने वाले सीताराम मीना और टोडाभीम निवासी यादराम बैरवा उर्फ रंगा का नाम सामने आया है। जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। बताया जा रहा है कि निरंजन मीणा का उसके ही गांव के सीताराम मीणा से 2 जुलाई को विवाद हुआ था और इस विवाद में सीताराम मीणा के साथ मारपीट हुई थी। घटना के मामले में 3 अगस्त को हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा के खिलाफ मेहंदीपुर बालाजी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। उसके बाद से ही सीताराम मीणा, उसके परिजन और उसकी गैंग के अन्य सदस्य निरंजन मीणा का पीछा कर रहे थे।

बताया गया कि हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीना जब जयपुर से गया तो इसी दौरान सीताराम मीना की गैंग ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और मौत के घाट उतार दिया। फिर मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में पटक कर सीताराम गैंग के बदमाश फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने सीताराम मीणा और टोडाभीम क्षेत्र के रंगा उर्फ यादराम बैरवा को नामजद किया है। दोनों ही आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिस्ट्रीशीटर का फेसबुक लाइव वीडियो
हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा का 8 जुलाई का फेसबुक लाइव एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीना सोशल मीडिया पर लाइव आकर सीताराम नाम के एक युवक को धमकाता नजर आ रहा है। जिसमें वो बांदीकुई से बालाजी के लिए चलने वाली गाड़ियों से वसूली करने के बारे में कहता दिखाई दे रहा है। वीडियो में वह एक पिस्टल और देशी कट्टे को लहराते हुए सीताराम को जान से मारने की धमकी दे रहा है। वीडियो के आखिरी में हिस्ट्रीशीटर ने कहा कि, या तो मेरे वाट्सऐप पर मुझसे माफी मांगले वरना आज तुझ, या तेरे बाप में गोली मार दूंगा। इस दौरान उसके साथ एक युवक भी नजर आ रहा है। जो कार चला रहा है। इस फेसबुक लाइव के 24 घंटे के भीतर ही गैंगवार हुई और इसमें हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीना की हत्या कर दी गई।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

43 साल बाद सामने आई मुरादाबाद दंगों की सच्चाई, 83 लोग मारे गए थे | रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

जयपुर से परिवार सहित लापता हुआ आगरा का दवा कारोबारी गुजरात में मिला | दो करोड़ के कर्ज के चलते उठाया ये कदम; पढ़िए पूरी कहानी

जयपुर में दर्दनाक हादसा: चलती कार में जिन्दा जला अकाउंटस ऑफिसर

RAS-2023 प्री परीक्षा की तिथि घोषित, जानिए कब होगी | 905 पदों पर हो रही है भर्ती

38 साल पहले कोर्ट में डाली थी तलाक की अर्जी, अब आया ये फैसला | इस बीच पति ने कर ली दूसरी शादी; और इसके बाद हुए बच्चों का भी बसा दिया घर

केंद्रीय कर्मचारियों का DA फाइनल, अब इतना मिलेगा | AICPI के ताजा आंकड़े आए सामने

टैक्स डिडक्शन क्लेम के लिए की ये गलती तो आ जाएगा नोटिस, ऐसे नजर रख रहा है Income Tax विभाग