पट्टा नहीं मिलने से कच्चे परकोटे के हजारों  लोगों में बढ़ रहा असंतोष, राज्यपाल को बताई अपनी पीड़ा, राज्यमंत्री पर लगाया ये आरोप 

भरतपुर 

भरतपुर शहर के शहर के चारों ओर  स्थित मिट्टी के कच्चे डण्डे की भूमि पर काबिज लोगों को अभी तक पट्टे नहीं मिलने से उनमें फिर से असंतोष बढ़ रहा है। शनिवार को राज्यपाल कलराज मिश्र के भरतपुर आगमन पर कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति ने एक ज्ञापन दिया और मांग की कि प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के तहत 69 ए स्टेट ग्रान्ट एक्ट के तहत पट्टे  दिलाने की मांग की। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि राज्य के मंत्री राजनीतिक षड़यंत्र के चलते इस मामले में अड़ंगा लगा रहे हैं।

भूपेंद्र गुप्ता ‘नई हवा’ के भरतपुर संभाग के मार्केटिंग हैड नियुक्त

ज्ञापन में बताया गया कि निदेशालय स्वायत्त शासन विभाग द्वारा 25.07.2022 को आयुक्त नगर निगम भरतपुर को आदेशित किया गया था कि भरतपुर शहर के चारों ओर स्थित मिट्टी के कच्चे परकोटे पर रहने वाले लोगों को राज्य सरकार से दिशा निर्देश 01.07.2022 के अनुसार पट्टे देने की नियमानुसार कार्यवाही की जाए लेकिन आज दिनांक तक आयुक्त नगर निगम पट्टे देने की कार्यवाही प्रारम्भ नहीं की गई है और ना ही सरकार के आदेश में विसंगतियों के बाबत राज्य सरकार से किसी भी प्रकार का मार्गदर्शन मांगा गया है।

ज्ञापन में जानकारी दी गई कि सरकार के 25.07.2022 एवं 01.07.2022 के दिशा निर्देश की अनुपालना या अन्य दिशा निर्देश लेने बाबत स्वायत्त शासन विभाग तथा मुख्य सलाहकार महोदय राजस्थान सरकार द्वारा तीन बार बैठकों का आयोजन किया गया लेकिन एक भी बैठक में आयुक्त नगर निगम भरतपुर जानबूझ कर उपस्थित नहीं हुए।

जब याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट के जज को कह दिया आतंकवादी; इसके बाद फिर ये हुआ

ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि उक्त प्रकारण को निगम प्रशासन अटकाने में लगा हुआ है जबकि नगर निगम भरतपुर द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के तहत कच्चे इण्डे की भूमि एवं अन्य राजकीय भूमियों पर काबिज चहेते लोगों को 69 ए एवं स्टेट ग्रान्ट एक्ट के तहत पट्टे जारी किए  गए  और किए जा रहें है। लेकिन बहुसंख्यक गरीब मजदूर तबके आदि को पट्टे न देकर दोहरे मापदण्ड अपनाकर भेदभाव व पक्षपातपूर्ण कार्यवाही की जा रही है जबकि नगर निगम भरतपुर द्वारा राज्य सरकार ने राज्य मंत्री के दबाव में सरकार को प्रतिबन्धित भूमियों के दिशा-निर्देशों के विपरीत जाकर न्यायालयों  में विचाराधीन एवं निगम के पक्ष में निर्णित भूमियों, किराये की भूमियों, सार्वजनिक भूमियों आदि के गैर कानूनी रूप से हजारों पट्टे इन अभियानों में जारी किए  गए हैं। लेकिन राज्य सरकार के मापदंडों की पूर्ति करने वाले तथा दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना करने वाले कच्चे डण्डे की गै.मू आबादी की भूमि पर काबिज दो हजार परिवारों को पट्टे देने की कार्यवाही राज्य मंत्री के दबाव में नही की जा रही है जो एक षडयन्त्र है।

Vikram Gokhale Death: दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले का 82 की उम्र में निधन, वेंटिलेटर पर थे एक्टर

ज्ञापन के अनुसार नगर निगम भरतपुर द्वारा पक्षपात् एवं भेदभावपूर्ण कार्यवाही का खामियाजा कच्चे डण्डे पर काबिज हजारों लोगों को भुगतना पड़  रहा है। निगम प्रशासन की इस घिनोनी हरकत को लेकर कच्चे डण्डे वाले लोगों में सरकार एवं प्रशासन के प्रति गहरा रोष व्याप्त है जो अपने हक एवं अधिकारों के लिये आन्दोलन करने को मजबूर हो रहे हैं। ज्ञापन में मांग की गई कि  कच्चे डण्डे की भूमि पर काबिज लोगों को प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के तहत 69 ए स्टेट ग्रान्ट एक्ट के तहत् नियमानुसार पट्टे दिलाने के प्रभावी कार्यवाही सरकार स्तर से कराई जाए एवं दोषी अधिकारियों के एक्शन लिया जाए।

नोट :अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और सिटी का नाम लिखकर मैसेज करें

भूपेंद्र गुप्ता ‘नई हवा’ के भरतपुर संभाग के मार्केटिंग हैड नियुक्त

जब याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट के जज को कह दिया आतंकवादी; इसके बाद फिर ये हुआ

दिल्ली के स्कूलों में 1300 करोड़ का क्लासरूम घोटाला, विजिलेंस जांच में सामने आई  हेराफेरी, सेंट्रल एजेंसी से जांच कराने की सिफारिश

RAS अफसर के खिलाफ जांच के आदेश, जानिए क्या है पूरा मामला

राजस्थान हाई कोर्ट को मिलेंगे जल्द आठ नए न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र को भेजी सिफारिश

कांग्रेस में घमासान पार्ट-3: गहलोत का सचिन पायलट पर अब तक सबसे बड़ा हमला, पायलट को बताया गद्दार, बोले- ऐसे व्यक्ति को कैसे बना दें सीएम

Indian Railways: रेलवे में हर 3 दिन में 1 कर्मचारी की नौकरी से छुट्टी, सीनियर ग्रेड के दो और भ्रष्ट अफसर बर्खास्त, अब तक 38 ‘निकम्मे’ अफसरों को घर भेजा

यदि आप 55+ हैं तो ये जरूर पढ़ें, बहुत काम की हैं ये टिप्स

सरकार ने जारी किया साल 2023 का कैलेंडर, होली पर 3 और दीवाली पर मिलेगी एक दिन की छुट्टी, यहां देखिए अवकाश की पूरी लिस्ट

7th Pay Commission: पचास फीसदी डीए होते ही ऑटोमैटिक हो जाएगा सैलरी में रिवीजन, केन्द्र बना रहा है ऐसा फार्मूला, जानिए क्या है प्लान