भरतपुर
भरतपुर एवं डीग जिलों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) से निकालने की मांग को लेकर बस ऑपरेटर एसोसियेशन संभाग भरतपुर एवं शहर के नागरिकों द्वारा गुरुवार को प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि भरतपुर डीग से संचालित BS-4 वाहनों को परमिशन दी जाए और परमिट देने में शिथिलता बरती जाए।
ज्ञापन में कहा गया कि वर्ष 2013 में जिला भरतपुर को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में निर्धारित मापदंडों के विपरीत शामिल कर जिले के व्यापारी, किसान एवं वाहन संचालकों के साथ नये-नये नियम कानून थोपकर स्थानीय निवासियों के साथ कुठाराघात किया जा रहा है। जिले में उद्योग लगाने के लिए प्रदूषण विभाग की अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने में असुविधा होती है। वहीं वाहन संचालकों के वाहन BS-3, BS-4 बस ट्रक, किसानों के ट्रेक्टर सभी चौपहिया वाहनों को नकारा घोषित किया जा रहा है।
ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान सरकार के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा 01 जनवरी 2024 से BS-3, BS-4 वर्जन को समाप्त कर BS-6 बस आदि वाहनों के नियम लागू कर स्थानीय लोगों के साथ एक समस्या पैदा कर दी गई है। एन.सी.आर. में भरतपुर के होने के कारण वाहन मालिकों की आर्थिक स्थिति, नये वाहन लेने के नाम पर खराब होती जा रही है। क्षेत्र में उद्योगों की स्थापना नहीं हो पा रही है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिल रही है।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि एन.सी.आर क्षेत्र में भरतपुर को गैर कानूनी रूप से निर्धारित मापदंडों के विरूद्ध शामिल किया गया है, जबकि दिल्ली राजघाट से बाई एयर 100 किमी. क्षेत्र को शामिल करने का प्रावधान है। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले को नहीं जोड़ा गया है। राजघाट से 199 किमी. दूर भरतपुर को जोड़कर, भरतपुर वासियों के साथ अन्याय किया गया है।
ज्ञापन में मांग की गई कि जिला भरतपुर को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से निकालने हेतु, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड भारत सरकार की ओर से प्रस्ताव भेजकर जिला भरतपुर को एन.सी.आर क्षेत्र से निकालने की कार्यवाही की जाये एवं परिवहन विभाग द्वारा 01 जनवरी 2024 से BS-6 के वाहन चलाने के आदेश को वापिस लिया जाये।
जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने कहा कि जिला भरतपुर के निवासियों की T.T.Z एवं एन.सी.आर. क्षेत्र की मिलने वाली सुविधाओं से एक तरफ वंचित होना पड़ रहा है। वहीं वाहन मालिकों के वाहनों को नकारा घोषित करने की कार्यवाही कर एक तरफ से आर्थिक क्षति पहुँचाई जा रही है। T.I.Z एवं एन. सी.आर. में जिला भरतपुर को गैर कानूनी रूप से जोड़कर भरतपुर के आर्थिक विकास को रोका जा रहा है। राज्य सरकार पुनः समीक्षा कराकर T.T.Z एवं एन.सी.आर. क्षेत्र से भरतपुर को हटवाने की कार्यवाही की जाये।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज ने जिला कलक्टर से अनुरोध किया कि बस एवं वाहन संचालकों को एन.सी.आर की गाइडलाइन BS-6 वाहन संचालित करने की शर्त से भरतपुर के बस ऑपरेटर्स ट्रेक्टर चलाने वाले किसानों आदि को आर्थिक क्षति उठानी पड़ेगी, इसलिए राजधानी क्षेत्र से भरतपुर को हटाया जाए।
ज्ञापन के अंत में राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि भरतपुर एवं डीग जिले को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एवं T.T.Z से नहीं हटाया गाय तो स्थानीय लोगों को आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। ज्ञापन की एक प्रति क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी भरतपुर को भी प्रेषित की गई।
ज्ञापन देने से पूर्व आंदोलनकारी लोगों ने एन.सी.आर. हटाओ, भरतपुर बचाओ के नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। प्रतिनिधि मण्डल में किसान नेता इंदल सिंह जाट, बस ऑपरेटर एसोसिएशन संभागीय अध्यक्ष हीरासिंह (छोटू सरपंच), जिला अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह उर्फ लाला, चंदा पंडा ऑटो संघ अध्यक्ष, दिनेश चतुर्वेदी, समुन्दर सिंह पार्षद, गिरिजाकांत अवस्थी, कीर्तिभान सिंह, जगराम पाराशर, अरूण शर्मा, दीपू ठाकुर, रघुनन्दन तिवारी, थानसिंह, बन्टू जघीना, सतीश मास्टर रुदावल, गोपाल सूपा, मुकेश शर्मा, पप्पू थून, दीपक चतुर्वेदी, मनीष बंसल, मोहित, सोनू, राजेन्द्र सालाबाद, दारासिंह खरैरा, शुभम चौधरी, चतुर्भुज पाराशर, वीरी सूपा, श्रीभान सिंह, गुड्डू थून, मानवेन्द्र थून सहित सैंकड़ों वाहन संचालक मौजूद रहे।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
राजस्थान सरकार के मंत्रियों को बंगले आवंटित | जानें किसको कौनसा मिला
हिन्दू कर्मचारियों को 22 जनवरी को मिलेगी 2 घंटे की स्पेशल छुट्टी | इस देश ने किया बड़ा ऐलान
ये रहा नए साल का इनकम टैक्स कैलेंडर, नोट कर लीजिए टैक्स से जुड़े कामों की डेट
कौन थी भगवान् श्रीराम की बड़ी बहन। क्यों नहीं मिलता इनका रामायण में उल्लेख
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें