जयपुर
राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए बड़ा तोहफ़ा दिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वित्त विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी का ऐलान किया।
इस फैसले के बाद राज्य के लगभग 8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनरों को फायदा मिलेगा। पंचायत समिति और जिला परिषद के कर्मचारी भी इस बढ़ोतरी के दायरे में रहेंगे।
अब कितना मिलेगा DA?
राज्य सरकार के इस आदेश के बाद महंगाई भत्ता व राहत 55% से बढ़कर 58% हो गई है। इसका असर नवंबर में मिलने वाले अक्टूबर माह के वेतन पर दिखाई देगा।
1 जुलाई से 30 सितम्बर तक की राशि संबंधित कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में जमा होगी।
वहीं पेंशनरों को एक जुलाई से बढ़ा हुआ महंगाई राहत का नकद भुगतान मिलेगा।
लड़की की गुमशुदगी पर भी रिश्वतखोरी | एसीबी ने हेड कांस्टेबल को 15 हजार लेते रंगे हाथों पकड़ा
कितना बढ़ेगा भार?
इस बढ़ोतरी से राज्य सरकार पर सालाना लगभग 1230 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की थी। उसके बाद ही राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है, जिससे प्रदेशभर के कर्मचारियों और पेंशनरों में उत्साह है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
लड़की की गुमशुदगी पर भी रिश्वतखोरी | एसीबी ने हेड कांस्टेबल को 15 हजार लेते रंगे हाथों पकड़ा
‘सबकी मां मरती है, नाटक मत करो’ | इस सरकारी बैंक के जोनल हेड पर बर्बर तानाशाही के आरोप, मेल वायरल
कैबिनेट से निकला दिवाली धमाका | कर्मचारियों की सैलरी में सीधा इजाफा, इतना बढ़ गया DA
RRB Railway JE Recruitment 2025: रेलवे में 2570 पदों पर बंपर भर्ती, 31 अक्टूबर से शुरू होंगे आवेदन
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
