CRPF में तैनात महिला कॉन्स्टेबल ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या | पति को डीग से दिल्ली बुलाकर दिया घटना को अंजाम, शव को बानसूर में जाकर गाड़ा

डीग 

भरतपुर जिले से अलग होकर बना नवगठित जिला डीग से एक सनसनीखेज हत्या की वारदात की घटना सामने आई है CRPF में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने अपने पति को फोन कर पहले डीग से दिल्ली बुलाया और फिर अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी यही नहीं आरोपियों ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए बानसूर ले जाकर जमीन में गाड़ दिया पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर रविवार को शव को बरामद कर लिया(ऊपर चित्र में CRPF की यूनिफार्म में महिला का प्रेमी है)

भरतपुर शहर में आधी रात को Hit and Run: बेकाबू कार ने दो चौकीदारों को रौंदा, दोनों की मौत

घटना 31 जुलाई की शाम की है डीग की खोह थाना पुलिस के अनुसार आरोपी पूनम जाट (35) और बानसूर के लेकड़ी के मेहताला की ढाणी निवासी रामप्रताप पुत्र मातादीन गुर्जर का पिछले ढाई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनों की मुलाकात श्रीनगर एयरपोर्ट पर हुई थी इस बीच महिला ने अपने पति संजय जाट निवासी नरेना चौथ और प्रेमी रामप्रताप दोनों को फोन कर दिल्ली बुला लिया इसके बाद 31 जुलाई को शाम को अपने प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने पति की गला दबाकर हत्या कर दी इसके बाद आरोपी  शव को थकाने लगाने के लिए अलवर जिले के बानसूर लेकर आए और बाईपास पर विवेकानंद पब्लिक स्कूल के पीछे एक खाली प्लॉट में गाड़ दिया

ऐसे खुला हत्या का राज
इसके बाद परिजनों ने संजय काे कॉल किया तो फोन बंद आया। इसके बाद उन्होंने पूनम को कॉल कर संजय के बारे में पूछा, लेकिन पूनम ने बताया कि संजय वहां आया ही नहीं। इसके बाद परिजनों ने 4 अगस्त को खोह थाने (डीग) में संजय की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और पूनम और रामप्रताप पर संजय की हत्या कर शव को छुपाने का शक जताया। पुलिस ने रामप्रताप और पूनम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने संजय की हत्या करने और शव को दफनाने की बात कबूल कर ली। तब जाकर इस हत्या का राज खुला

पुलिस ने रविवार को आरोपी की निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम करवाया एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंच गई पुलिस ने बताया कि महिला का प्रेमी भी सीआरपीएफ में तैनात है जबकि महिला सीआरपीएफ दिल्ली में तैनात है आरोपी रामप्रताप भी शादीशुदा है।

2010 में हुई थी शादी 
संजय जाट की शादी 2010 में रायपुर गांव, मथुरा (उत्तर प्रदेश) की पूनम से हुई थी। पूनम ढाई साल से दिल्ली में द्वारिका सेक्टर-8 में मेट्रो स्टेशन पर तैनात है। दोनों के 12 साल की बेटी, 8 और 5 साल के 2 लड़के हैं, जो गांव में ही रहते हैं। बेटी 8वीं क्लास में पढ़ती है, जबकि बड़ा बेटा पहली क्लास में पढ़ता है। रामप्रताप भी शादीशुदा है। उसकी 1 बेटी और 1 बेटा है।

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

प्रदेश के इन विश्वविद्यालयों में हुई कुलपतियों की नियुक्ति, राजयपाल ने जारी किए आदेश

भरतपुर शहर में आधी रात को Hit and Run: बेकाबू कार ने दो चौकीदारों को रौंदा, दोनों की मौत

Good News: चांद के ऑर्बिट में आया चंद्रयान-3… अब इस डेट को होगी लैंडिंग | ISRO की बड़ी कामयाबी

पबजी ने बेटे को बनाया हैवान, मां-बाप को कुल्हाड़ी से काट डाला | हत्या के बाद नहाया; पुलिस पहुंची तो हंसते हुए बोला-हां; मैंने मारा

छा गए फिजा में अजब रंग…

केंद्रीय कर्मचारियों का DA फाइनल, अब इतना मिलेगा | AICPI के ताजा आंकड़े आए सामने

टैक्स डिडक्शन क्लेम के लिए की ये गलती तो आ जाएगा नोटिस, ऐसे नजर रख रहा है Income Tax विभाग