व्यापार महासंघ ने भरतपुर की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर जताई चिंता, एसपी से मिलेगा प्रतिनिधि मंडल

भरतपुर 

भरतपुर ज़िला व्यापार महासंघ के  जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता की अध्यक्षता में हुई कार्यकारणी सदस्यों की एक मीटिंग में मुख्य रूप से यू.डी. टैक्स की विसंगतियों को लेकर चर्चा हुई और साथ ही जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए इस बाबर एसपी से मिलने का फैसला किया गया।

भरतपुर शहर में आधी रात को Hit and Run: बेकाबू कार ने दो चौकीदारों को रौंदा, दोनों की मौत

महासंघ के ज़िला महामंत्री नरेंद्र गोयल ने बताया कि यू.डी. टैक्स से सम्बन्धित कुछ बिंदुओं को लेकर सोमवार को भरतपुर जिला व्यापार महासंघ का प्रतिनिधिमंडल मेयर से मुलाकात करेगा। उन्होंने कहा कि ये वह बिंदु हैं जिन पर अगर नगर निगम चाहे तो आपसी सहमति बन सकती है और व्यापारी भी यूडी टैक्स जमा कराने को तैयार हो सकता है।

महासंघ के ज़िला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि 9अगस्त को व्यापारी दिवस के उपलक्ष में  भारतीय उद्योग व्यापार मंडल  द्वारा दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर एक व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश भर के व्यापरिक संगठनों के सदस्य शामिल होंगे। भरतपुर ज़िला व्यापार महासंघ के सदस्य भी इसमें शामिल होने जाएंगे। उन्होंने व्यापारियों से इसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।

मीटिंग में सभी व्यापारियों ने भरतपुर में व्यापारियों के साथ बढ़ रहे अपराधों को लेकर गहरी चिंता जाहिर करते कहा कि आए दिन व्यापारियों के साथ लूटपाट, चोरी, ठगी की घटनाएं आम बात हो गईं हैं। अब कुछ दिनों से रंगदारी वसूलने की धमकियां और बढ़ गई हैं। मीटिंग में कहा गया कि व्यापारी को इस मंदी के दौर में अपने खर्चे निकालना मुश्किल हो रहा है, ऊपर से इस तरह की बढ़ती अपराधिक घटनाएं कोढ़ में खाज का काम कर रहीं हैं। इस पर तुरन्त कड़ी रोक लगनी चहिए। मीटिंग मने इस बाबत शीघ्र ही पुलिस अधीक्षक से मिलने का फैसला किया गया।

मीटिंग में ज़िला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश बजाज, विष्णु जैन,सुनील प्रधान, प्रदीप शर्मा, अशोक शर्मा, अंजुम सिंघल, नीलू सिंघल, मनीष मेहरा, तेजवीर सिंह, गोपी सिंह, रमेश, शेखर, श्रीकिशन, सागर गुप्ता इत्यादि कार्यकारणी सदस्य मौजूद थे।

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

प्रदेश के इन विश्वविद्यालयों में हुई कुलपतियों की नियुक्ति, राजयपाल ने जारी किए आदेश

भरतपुर शहर में आधी रात को Hit and Run: बेकाबू कार ने दो चौकीदारों को रौंदा, दोनों की मौत

Good News: चांद के ऑर्बिट में आया चंद्रयान-3… अब इस डेट को होगी लैंडिंग | ISRO की बड़ी कामयाबी

पबजी ने बेटे को बनाया हैवान, मां-बाप को कुल्हाड़ी से काट डाला | हत्या के बाद नहाया; पुलिस पहुंची तो हंसते हुए बोला-हां; मैंने मारा

छा गए फिजा में अजब रंग…

केंद्रीय कर्मचारियों का DA फाइनल, अब इतना मिलेगा | AICPI के ताजा आंकड़े आए सामने

टैक्स डिडक्शन क्लेम के लिए की ये गलती तो आ जाएगा नोटिस, ऐसे नजर रख रहा है Income Tax विभाग