घूसखोर CA की पत्नी ने ACB को सौंपे पति के कारनामों के चिट्ठे, बोली; दूसरी शादी की, बेटी होने पर छोड़ दिया, जानिए और क्या खोले राज

जयपुर 

जयपुर में आयकर अधिकारियों के नाम से  के दो लाख रुपए की घूस लेते हुए पकड़े गए चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) पुनीत मोहनोत की दूसरी पत्नी नीलम सिंघवी गुरुवार को अचानक पति के काले कारनामों को लेकर सामने आई और ACB ऑफिस पहुंच गई। नीलम ने पुनीत मोहनोत के काले कारनामों के चिट्ठे ACB अफसरों को सौंपे और कई राज खोले और कहा कि पुनीत मोहनोत ने बेटी होने पर उसे छोड़ दिया और अब तीसरी महिला को अपने जाल में फंसा रखा है।

इस बीच CA  पुनीत मोहनोत को ACB ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया था, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया गया।अब उदयपुर की रहने वाली उसकी पूर्व पत्नी नीलम भी उसके खिलाफ एसीबी पहुंच गई। नीलम ने पुनीत को व्हाइट कॉलर बदमाश बताया और जांच अधिकारियों को बताया कि 2010 में उसकी दूसरी शादी हुई थी। 2012 में लड़की होने पर पुनीत ने उसे उदयपुर भेज दिया। इसके बाद दोबारा न तो उसे बुलाया और न ही उससे मिला।

नीलम ने भोपालपुरा थाना उदयपुर में उसके खिलाफ 2019 में मामला भी दर्ज कराया था। नीलम ने बताया कि CA पुनीत ने पाली की रहने वाली महिला से पहली शादी की थी। 2007 में उसने पहली पत्नी को तलाक दे दिया था। अब वह किसी तीसरी महिला के साथ रह रहा है। ASP पुष्पेंद्र राठौड़ ने बताया कि CA पुनीत की गिरफ्तारी के बाद उदयपुर निवासी उसकी पत्नी ने एसीबी से संपर्क किया। पुनीत के खिलाफ उसके द्वारा दर्ज कराए गए कई मुकदमों की जानकारी दी।

भर रहा है फर्जी आईटीआर
नीलम ने ACB  को जानकारी दी है कि आरोपी ने कई सालों तक उसकी फर्जी आईटीआर भरी है, जबकि वह उसके साथ रह ही नहीं रही। वह 2012 के बाद जयपुर आई ही नहीं, लेकिन उसे राजधानी की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में काम करना बता रखा है। वह टैक्स बचाने के लिए नीलम के फर्जी दस्तावेज बनाकर कर आईटीआर भर रहा था। आरोपी के कई बड़े लोगों से संबंध हैं, जिन्हें वह समय-समय पर कैश करता था।

आपको बता दें कि एक परिवादी ने ACB में  शिकायत की थी कि उसकी फर्म के विरुद्ध आयकर विभाग में चल रही फाइल के निस्तारण की एवज में पुनीत ने जयपुर में कार्यरत इनकम अफसरों के लिए पांच लाख रुपए की घूस मांग कर परेशां किया जा रहा है। शिकायत के सत्यापन के बाद मंगलवार को  ACB टीम ने मालवीय नगर से पुनीत को दो लाख रुपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया था।

रीट भर्ती परीक्षा में धांधली: तत्कालीन बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली से होगी पूछताछ, हाईकोर्ट ने माना जारोली की भूमिका संदिग्ध

ग्वालियर में बोलेरो ने एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित 5 लोगों को रौंदा, सभी की मौत

रेल राज्य मंत्री सचिवालय से दो दर्जन अफसरों की छुट्टी, ऑफिस में बैठकर करते थे धांधली

योगी सरकार 2.0 का बजट पेश, 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था बनाने का वादा, जानिए किसको क्या मिला

काम करो वरना घर बैठो, रेलवे में 19 नाकारा सीनियर अफसर जबरन किए रिटायर