जोधपुर में फिर बवाल: मामूली विवाद के बाद हिंसा, एक परिवार पर टूट पड़ी उपद्रवियों की भीड़, घर में तोड़फोड़, महिलाओं से मारपीट

जोधपुर 

जोधपुर में गुरुवार को दो वाहनों में टक्कर के बाद विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गंगाना गांव के पास राजीव नगर स्थित बकरा मंडी इलाके में समुदाय विशेष के लोग पाक विस्थापित एक परिवार के लोगों पर टूट पड़े और घर पर पथराव कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों समुदायों  से बात कर मामले को शांत करवाया। पुलिस ने आरोपी पक्ष पर धारा 427, 323 में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल एहतियात के तौर पर पुलिस मौके पर तैनात कर दी गई है

जानकारी के अनुसार लुणी विधानसभा इलाके के गंगाना गांव के पास राजीव नगर स्थित बकरामंडी में कार साइड करने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। पुलिस ने बताया कि पाक विस्थापित बस्ती निवासी भूरा राम की यहां किराने की दुकान है। वह अपनी वैन लेकर आ रहा था। उसके सामने बकरा मंडी से आए एक युवक ने अपनी बोलेरो पिकअप अड़ा दी। इस बात पर विवाद ने बढ़ते – बढ़ते हिंसक रूप ले लिया। बोलेरो से निकल कर एक युवक ने भूरा को थप्पड़ मार दिया। और इसके बाद वही युवक बकरामंडी से अपने साथ भीड़ ले आया। जिसने परिवार पर पथराव कर दिया और वैन के शीशे तोड़ दिए। लोगों ने वैन चालक भूराराम व एक महिला मूमल के साथ मारपीट की।

घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट का आरोप
पीड़ितों का आरोप है कि बकरा मंडी से करीब 300 लोगों की भीड़ ने पथराव कर दिया। कुछ ने उनके घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की है। इस घटनाक्रम में मूमल नाम की महिला गंभीर रूप से घायल हुई है जिसे अस्पताल पहुंचाया गया। डीसीपी वेस्ट वंदीता राणा ने बताया कि छोटे से एक्सीडेंट को लेकर विवाद हो गया था। इस पर दो पक्ष आमने-सामने हो गए थे। समझाइश के बाद मामला शांत है। घटना को लेकर पुलिस ने सीसीटीवी डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया है। जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके।

बकरा मंडी के पास ही पाक विस्थापित परिवार के लोग रहते हैं लोगों का आरोप है कि आए दिन बकरा मंडी व आस पास निवास करने वाले समुदाय विशेष के लोग मारपीट करते रहते हैं

घूसखोर CA की पत्नी ने ACB को सौंपे पति के कारनामों के चिट्ठे, बोली; दूसरी शादी की, बेटी होने पर छोड़ दिया, जानिए और क्या खोले राज

रीट भर्ती परीक्षा में धांधली: तत्कालीन बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली से होगी पूछताछ, हाईकोर्ट ने माना जारोली की भूमिका संदिग्ध

ग्वालियर में बोलेरो ने एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित 5 लोगों को रौंदा, सभी की मौत

रेल राज्य मंत्री सचिवालय से दो दर्जन अफसरों की छुट्टी, ऑफिस में बैठकर करते थे धांधली

योगी सरकार 2.0 का बजट पेश, 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था बनाने का वादा, जानिए किसको क्या मिला

काम करो वरना घर बैठो, रेलवे में 19 नाकारा सीनियर अफसर जबरन किए रिटायर