ग्वालियर में बोलेरो ने एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित 5 लोगों को रौंदा, सभी की मौत

ग्वालियर 

मध्य प्रदेश के ग्वालियर मुरार थाना इलाके में तेज रफ़्तार बोलेरो ने एक ही परिवार के 5 लोगों को कुचल दिया। सभी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चे शामिल हैं।  हादसा इतना भीषण था कि कुचले लोगों के शव पहचान पाना भी मुश्किल हो गया था

हादसा ग्वालियर से 25 किलोमीटर दूर बड़ागांव खुरेरी में  विक्रांत कॉलेज के पास हसन पूरा ढाबे के पास उस समय हुआ जब यह परिवार सड़क पर वाहन का इंतजार कर रहा था। ASP राजेश दंडोतिया का कहना है कि 5 लोगों की मौत की सूचना है। घटना में कुछ लोग घायल भी हुए हैं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में मारे गए लोगों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की घायलों को भी पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया

हादसे में निरपाल उर्फ पप्पू जाटव (60), राजा बेटी जाटव (50), बहू राजा बेटी जाटव (35), बच्ची पूनम (7) और रेशमा (6) की मौत हुई है। सभी मुरैना के रहने वाले थे। यहां लगुन फलदान के समारोह में शामिल होने आए थे। हादसा हुआ।

हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया पुलिस मामले की जांच कर रही है और कार चालक की तलाश में जुट गई हैप्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की स्पीड बहुत तेज थी कई लोग सड़क के बाजू में बैठे हुए थे लेकिन कार चालक नियंत्रण नहीं रख सका और लोगों को कुचलते हुए चला गया हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई गांव से ही उनके परिजन और रिश्तेदार घटनास्थल पर आ गए और शव देखकर बिलख उठे

रेल राज्य मंत्री सचिवालय से दो दर्जन अफसरों की छुट्टी, ऑफिस में बैठकर करते थे धांधली

योगी सरकार 2.0 का बजट पेश, 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था बनाने का वादा, जानिए किसको क्या मिला

काम करो वरना घर बैठो, रेलवे में 19 नाकारा सीनियर अफसर जबरन किए रिटायर