जोधपुर
जोधपुर के नागौरी गेट क्षेत्र में मस्जिद के पास से चार दिन से लापता PNB कर्मचारी का शव गुलाब सागर में तैरता हुआ मिला है। ऐसी आशंका है कि बैंक कर्मचारी ने सुसाइड किया है; लेकिन सुसाइड की वजह अभी पूरी तरह साफ़ नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार मृतक बैंक कर्मचारी की पहचान विनोद (41) पुत्र जवाहर लाल पनानी है। वह 19 सितम्बर को बाइक लेकर घर से निकले थे, लेकिन घर नहीं लौटे तो परिजनों ने मोबाइल पर सम्पर्क करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हो पाई। इसके बाद नागौरी गेट थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। इस बीच तलाश के दौरान मृतक बैंक कर्मचारी की मोटरसाइकिल गुलाब सागर के पास लावारिस हालत में मिल गई, लेकिन विनोद का पता नहीं लग पाया। बाद में बैंककर्मी विनोद का शव गुलाब सागर में तैरता हुआ मिला। पुलिस ने आस-पास के लोगों की मदद से शव बाहर निकलवाया।
पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया। मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड की वजह अभी सामने नहीं आई है। अभी सिर्फ इतना ही पता चल पाया है कि मृतक बैंककर्मी पारिवारिक कारणों से परेशान था। उसने लापता होने वाले दिन ही गुलाब सागर में कूदकर आत्महत्या की होगी।
‘नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
प्रदेश के ये प्राइवेट कॉलेज अब हो गए सरकारी, कर्मचारियों को लेकर ये हुआ फैसला