लोक परिवहन की बस ने पदयात्रियों को रौंदा, टैम्पो चालक सहित पांच की मौत | ओवरटेक के प्रयास में हुआ हादसा

दौसा 

राजस्थान के दौसा जिले में महुवा के हिण्डौन रोड पर टिकरी मोड़ के समीप रविवार को लोक परिवहन की एक बस ने पांच पदयात्रियों को कुचल दिया। इससे उनकी मौत हो गई। आधा दर्जन से अधिक  गंभीर रूप  से घायल हुए हैं। मृतकों में एक बच्चा, तीन पुरुष और एक महिला है। हादसा ओवरटेक करने से हुआ।

पुलिस ने बताया कि लोक परिवहन बस ने ओवरटेक के प्रयास में टेम्पो को टक्कर मार दी। इसके पश्चात उसने महुआ से भेरुजी हिंडौन जा रहे पदयात्रियों को भी कुचल दिया। जिससे चार पदयात्रियों की मौत हो गई जबकि टेम्पो चालक ने महुआ अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। टेम्पो में सवार  परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग भी हादसे में घायल हुए हैं। यह  परिवार कैला देवी से दर्शन कर वापस एमपी लौट रहा था। सभी घायलों का महुआ अस्पताल में उपचार जारी है। इनमें से कुछ मरीजों को जयपुर रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि बस ने पहले टैम्पो को टक्कर मारी और फिर बेकाबू हो कर पदयात्रियों को रौंदते हुए निकल गई।  हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग और राहगीर मदद के घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर मौके पर पहुंची महवा थाना पुलिस ने लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए हवा के सरकारी अस्पता में भिजवाया। जहां अस्पताल पहुंचते ही 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं डॉक्टरों ने 4 घायलों की गंभीर हालत देखते हुए जयपुर रेफर कर दिया है।

मृतकों में दामाद, ससुर और दोहिता सहित पांच लोगों की मौत हुई है। मृतकों में एक बच्चा, तीन पुरुष और एक महिला शामिल है। मृतकों में मंगती (36) पुत्र कालूराम निवासी गुर्जर गोहडी, प्रियांशु (2) पुत्र मंगती, देवकीनंदन (60) योगी पुत्र बाबूलाल निवासी महवा, गुलाब देवी (40) पत्नी राजू निवासी तुंगड जिला पन्ना मध्यप्रदेश और आसिफ अली पुत्र कासिम अली निवासी हिंडौन है।

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

प्रो.मीनाक्षी जैन, प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री और डॉ. संजीवनी केलकर को मिलेगा इस वर्ष का शिक्षा भूषण सम्मान

प्रदेश के ये प्राइवेट कॉलेज अब हो गए सरकारी, कर्मचारियों को लेकर ये हुआ फैसला

RBI New Order: आरबीआई का ग्राहकों के हक़ में बड़ा फैसला, अब बैंकों ने ये डॉक्यूमेंट देने में की देरी तो साथ में देना होगा हर रोज इतना हर्जाना | यहां जानें डिटेल

इस यूनिवर्सिटी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई

बचा लीजिए पैसा, FD पर फिर बढ़ेंगी ब्याज दर, जानिए वजह

7th Pay Commission: सामने आया AICPI Index का ताजा नंबर, 50 फीसदी को क्रॉस कर सकता है केंद्रीय कर्मचारियों का DA