भरतपुर: यूडी टैक्स की खामियों को लेकर जयपुर में होगी व्यापारियों के साथ मीटिंग, राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने किया इनवाइट | दुकानों के साइन बोर्ड पर वसूली को लेकर ये दिए निर्देश

भरतपुर 

राज्य मंत्री सुभाष गर्ग रविवार को भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के कार्यालय पहुंचे और वहां व्यापारियों की समस्याओं को सुना।  व्यापारियों ने मांगों का एक ज्ञापन भी मंत्री को सौंप कर अर्बन डवलपमेंट टैक्स (यू डी टैक्स) को खत्म करने की मांग की। इस पर गर्ग ने व्यापारियों को जयपुर में अधिकारियों से वार्ता करने के लिए इनवाइट किया।

जब कोर्ट में वकील ने जज को कहा- आप दादागिरी कर रहे हैं | यहां देखिए वीडियो

इससे पूर्व व्यापार महासंघ के कार्यालय पहुंचने पर जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता एवं संघर्ष समिति संयोजक जुगल किशोर सैनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री का सूत की माला व पटका पहना कर स्वागत किया इस मौके पर संघर्ष समिति के सह संयोजक सागर गुप्ता ने मंत्री को अर्बन डवलपमेंट टैक्स (यू डी टैक्स) की खामियों से अवगत कराया

महासंघ के ज़िला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि मंत्री सुभाष गर्ग ने महासंघ की ओर से बताई गई खामियों को स्वीकार किया और आश्वस्त किया कि इनको आपस में बैठ कर निपटाया जा सकता है इसके लिए शीघ्र ही नगर निगम व टैक्स कलेक्शन कम्पनी द्वारा आमजन के लिए कैंप लगवाए जाएंगे ताकि इस प्रकार की समस्याओं को हल किया जा सके

महासंघ के अनुसार टैक्स गणना को सरल बनाने के सम्बन्ध में  राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने व्यापारियों को अपने सुझावों के साथ जयपुर आने को आमंत्रित किया और कहा कि तब  यूडी टैक्स से सम्बंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग  करावा दी जाएगी ताकि टैक्स गणना को सरल बनाया जा सके

महासंघ के ज़िला महामंत्री नरेंद्र गोयल ने दुकानों पर लग रहे साइन बोर्ड पर ठेकेदार द्वारा अवैध वसूली की समस्या से भी मंत्री को अवगत कराया इस पर मंत्री गर्ग द्वारा तुरन्त प्रभाव से इसको रोकने व सम्बन्धित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश नगर निगम अधिकारियों को दिए और कहा कि किसी भी व्यापारी को अपनी दुकान/ फर्म पर लगे बोर्ड के लिए किसी को भी पैसे देने की आवश्यकता नहीं है

मंत्री के साथ मीटिंग में चैंबर ऑफ कॉमर्स केअध्यक्ष अनिल अग्रवाल, ज़िला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश बजाज, इंद्रजीत भारद्वाज, सुधीर गुप्ता, प्रवीण जैन, विष्णु जैन, सुभाष गुप्ता अनिल आर्य, इत्यादि व्यापारी शामिल थे


नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  और सिटी लिखकर मैसेज करें

जब कोर्ट में वकील ने जज को कहा- आप दादागिरी कर रहे हैं | यहां देखिए वीडियो


साढ़े 6 करोड़ साल पुराने इस पत्थर से बनेगी रामलला की प्रतिमा, गण्डकी नदी से निकालकर लाया जा रहा अयोध्या | नेपाल और मिथिला से जुड़ा है इसका रिश्ता

राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का बदला नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा | साल में खोला जाएगा दो बार

मेरी सारी वांछित देह, लांछनों की…

आसमान को निहारना है तो अभी निहार लीजिए, हो सकता है कुछ सालों में आपको यह दिखना ही बंद हो जाए | जानिए इसकी वजह

दरपन मन टूक टूक हो गया…