राजस्थान के एक मेयर के पास मिला बिहार से लूटा मोबाइल, इसके बाद जानिए क्या हुआ

पटना 

बिहार के पटना से लूटा गया मोबाइल फोन को राजस्थान के एक नगर निगम मेयर इस्तेमाल कर रहे थे। मेयर को जब इस बात की जानकारी लगी तो उनके भी होश उड़ गए। मेयर के किसी समर्थक ने उन्हें ये मोबाइल गिफ्ट किया था। हालांकि अब तक मोबाइल लूटने वाला पकड़ा नहीं गया है।

पटना में कारोबारी से लूटा गया मोबाइल राजस्थान के एक शहर के मेयर के पास मिला। बताया जा रहा है कि मेयर को उन्हीं के एक समर्थक ने उस मोबाइल को गिफ्ट दिया था। पुलिस जांच में पता चला कि समर्थक ने किसी दुकान से यह मोबाइल खरीदा था। सचिवालय पुलिस ने मेयर को जानकारी दी कि जो मोबाइल वे इस्तेमाल कर रहे हैं, उसे कुछ ही दिनों पहले पटना में लूटा गया था। यह सुनते ही मेयर के होश उड़ गए।

पटना से सचिवालय थाने की पुलिस की काल जाने पर उन्हें लगा कि कोई जालसाज परेशान करने की नीयत से काल कर रहा है। इसके बाद उन्होंने बीकानेर के एसएचओ को नंबर देकर बात करने को कहा। राजस्थान पुलिस ने जब उस नंबर पर काल की तो सचिवालय थानाध्यक्ष से बात हुई। हकीकत जानने के बाद राजनेता ने बताया कि उन्हें यह मोबाइल एक समर्थक ने गिफ्ट किया था। उन्होंने समर्थक का नाम भी बताया। पुलिस उससे भी पूछताछ करेगी कि ये हैंडसेट कहां से आया? संभव है कि उसने किसी दुकान से इस मोबाइल को सेकेंड हैंड खरीदा होगा। पुलिस कड़ी दर कड़ी जोड़कर लुटेरे तक पहुंचने की कवायद में जुटी है।

मोबाइल मीठापुर के कन्नू लाह साह रोड निवासी स्टील व्यवसायी रंजीत कुमार का था जिनसे बदमाशों ने एक माह पहले लूट लिया था। व्यवसायी ने सचिवालय थाने में केस दर्ज कराया था। मोबाइल की कीमत 50 हजार से अधिक थी। लूट के काफी दिनों तक मोबाइल बंद रहा। इधर, जब पुलिस ने छानबीन की तो मोबाइल ऑन मिला। जांच टीम ने मोबाइल के आईएमआई नंबर को ट्रैक किया। आगे की पड़ताल की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पटना में लूटे गए  मोबाइल को राजस्थान के एक शहर के मेयर इस्तेमाल कर रहे थे।

थानाध्यक्ष सीपी गुप्ता ने बताया कि तकनीकी जांच से मालूम हुआ कि लूटे गए मोबाइल का इस्तेमाल राजस्थान के बीकानेर में एक संवैधानिक पद पर बैठे राजनेता कर रहे थे, लेकिन उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं थी। पटना पुलिस से बातचीत के बाद उन्होंने मोबाइल लौटा दिया, जिसे शिकायतकर्ता को वापस कर दिया गया।

वकील के आत्मदाह का मामला: सरकार ने SDM को किया निलंबित

हरियाणा में दर्दनाक हादसा: बाइक से टकरा पश्चिमी यमुना लिंक नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

Viral Video: महिला पत्रकार ने औरंगजेब पर पूछा सवाल तो भड़के राकेश टिकैत, बोले; भूतनी सुन…

‘अब बस; बहुत लग गया पूर्व, कितने पूर्व लगाओगे मेरे नाम के आगे’ | जानिए पूरा मामला जिससे फिर गरमा गई सियासत

भाजपा से निलंबित विधायक शोभारानी कुशवाहा ने की बगावत, अब खेला जाति का कार्ड, बोलीं; मैं नहीं गई थी टिकट मांगने, पार्टी खुद आई थी देने

काले कपड़े और नीली टोपी वाले तू जरा अपना मकसद तो बता…

ACB की गयारह साल तक चली जांच के बाद आखिर अब बाहर निकला ‘भ्रष्टाचार का जिन्न’ | पूर्व IAS अफसर सहित ग्यारह के खिलाफ दर्ज की FIR, जानिए पूरा मामला